नमस्कार दोस्तों जब से open AI का ChatGPT आया है तभी से तहलका मचा हुआ है। जितनी मुँह उतनी बातें हो रही है। कोई कह रहा है ये गूगल को टक्कर दे रहा है तो कोई कह रहा ये लोगों की नौकरी खा जायेगा। ChatGPT 4 Kya hai in hindi
30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी लाँच किया गया था। लांचिंग के बाद से लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो गया है। रोज करोड़ों की सँख्या लोग इसका उसे कर रहे हैं आपको कॉलेज का असाइनमेंट तैयार करना है ChatGPT को इंस्ट्रक्शन दीजिये पूरा असाइनमेंट तैयार देगा। कॉलेज स्टूडेंट को कोई कोड नहीं आ रहा है। बस प्रॉब्लम लिखिये कोड आपके लिए कोड तैयार कर देगा। इसके समझाने का तरीका एकदम इंसान तरह है ये आपको स्टेप वाइज तैयार करके देगा। ChatGPT के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लिंक पर जा सकते हैं।
Chat GPT Kya In Hindi Full Detail और काम कैसे करता है | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?
आइये अब आपको open AI के ChatGPT 4 के बारे में भी जानकारी दी जाय। ChatGPT की अपनी एक सीमा था जिसकी वजह से लोगों को अधिक एडवांस्ड ,सटीक टूल की जरूरत होने लगा इसी समस्या को देखते हुए। open AI ने मार्केट में ChatGPT 4 को लांच किया। ChatGPT4 एक बहुत ही एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है जोकि ChatGPT के मुकाबले बहुत ज्यादा उच्च गुणवत्ता ,भरोसेमंद और सटीक जानकारी उपलब्ध करता है। नये ChatGPT4 के बारे में यह दवा किया जा रहा है की यह ChatGPT से बहुत ज्यादा सरल तरीके जवाब देता है साथ ही अपने अनुसार लोगों को राय भी देता है वहीँ जहाँ ChatGPT रिस्पांस लगभग 3,000 शब्दों तक सीमित है, जबकि ChatGPT 4, 25 हजार से अधिक शब्दों में भी जवाब दे सकता है।
क्या है GPT-4 (What is GPT-4) | ChatGPT 4 Kya hai in hindi
ChatGPT 4 Kya hai in hindi जैसा की आप सभी जानते हैं GPT का मतलब है (Generative Pretrained Transformer) होता है ChatGPT 4 भी ChatGPT का चौथा वर्जन है ChatGPT4 एक बहुत ही एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है जोकि ChatGPT के मुकाबले बहुत ज्यादा उच्च गुणवत्ता ,भरोसेमंद और सटीक जानकारी उपलब्ध करता है। पहले GPT में यूजर के पास सिर्फ chat के जरिये अपने प्रश्नों का हल मिलता था। लेकिन ChatGPT 4 मल्टीमॉडल पर काम करता है यानि की अब आप लिखने (text chat ) अलावे पिक्चर (photos )के जरिये भी कंटेंट जेनेरेट कर सकते हैं हालाँकि अभी ये सभी के लिए उपलब्ध नहीं है आने वाले दिनों सभी इसका इस्तेमाल कर पायेंगे। वर्तमान में इसका उपयोग ChatGPT+ सब्सक्राइबर्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. जबकि इमेज इनपुट एबिलिटी उसके रिसर्च का एक प्रिव्यू है.
ChatGPT-4 का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल (How to use ChatGPT-4 in hindi )
ChatGPT-4 का इस्तेमाल करने के लिए आपको OpenAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर साइन-अप करना होगा। जैसा की आप सभी को पता है ChatGPT 4 सब्सक्रिप्शन बेस्ड पर मिलता है जोकि 20$ प्रति महीना है इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रत्येक महीने 20$ चुकाने होंगे।
ChatGPT-4 में क्या है खासियत
ChatGPT-4 के खासियत अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की यदि आपके फ्रिज में सिर्फ कोई भी सामान रखा है उसका फोटो खींच कर आप ChatGPT-4 से सवाल पूछ सकते हैं इनसे कौन सा डिश (खाना) तैयार हो सकता है। ChatGPT-4 आपको सेकेंड में बता देगा की आप कितने प्रकार के डिश बना सकते हैं उन डिशों को बनाने के तरीके के बारे में भी बता देगा।
यदि आपको कोई बीमारी है उसके लक्षण के आधार पर ये आपको उस बीमारी के बारे में भी बता देगा साथ ही आपको दवाई की जानकारी और उसको कैसे खाना है उसकी पूरी जानकारी देगा।
ChatGPT 4 और ChatGPT दोनों में क्या अंतर है | difference between ChatGPT 4 And ChatGPT.
आइये जानते हैं ChatGPT 4 और ChatGPT दोनों में क्या अंतर के बारे में।
ChatGPT ओपन AI का पुराना वर्जन है | ChatGPT-4 ओपन AI का 4 वर्जन है |
ChatGPT में सिर्फ Text chat के जरिये ,यूजर इंटरैक्ट कर सकता है | ChatGPT-4 में यूजर Text chat और image के जरिये भी इंटरैक्ट कर सकता है। |
ChatGPT यूजर के लिए फ्री है | ChatGPT-4 के लिए यूजर को 20$ प्रति महीना चुकाना होगा। |
ChatGPT यूजर के कठिन सवालों का जवाब सरल और सटीक तरीके से देने में कभी -कभी असमर्थ हो जाता है | वहीँ ChatGPT-4 यूजर के कठिन से कठिन सवालों का जवाब बहुत सरल तरीके देने में सक्षम है। |
ChatGPT का रिस्पांस लगभग 3,000 शब्दों तक सीमित है | ChatGPT-4 का रिस्पांस लगभग 42000 शब्दों से अधिक है |
Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi | Affiliate Marketing से पैसा कमाना कैसे शुरू करें 2023।
ChatGPT-4 से पैसे कैसे कमायें
ChatGPT -4 से आप डायरेक्ट पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन इसका उपयोग कर आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
- फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे कमाए–
- ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाए–
- कोडिंग के जरिए पैसे कमाए–
- प्रोडक्ट और इवेंट्स के लिए स्लोगन लिखकर पैसे कमाए
- डिज़ाइन से वेबसाइट तैयार
फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे कमाए–
मार्केट में बहुत सारे लोग फ्रीलांसर के तौर पर काम करना पसंद करते हैं। ये पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह की काम करना पसंद करते हैं ,इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिन्हे पार्ट टाइम पर कोई काम करने जाय ,यूट्यूब स्क्रिप्ट, राइटिंग वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग, ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन और रिज्यूम बनवाने के लिए बहुत सारे लोग फ्रीलांसर की तलाश में रहते हैं ,आप भी chatGPT-4 की मदद से काम करके लाखों कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाए–
बहुत सारे ब्लॉगर वेबसाइट हैं जिन्हें आर्टिकल या ब्लॉग लिखवाने के लिए लोगों को रखना पड़ता है ये काम भी लोग पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों कर सकते हैं यदि आप लिखना पसद करते हैं तो chatGPT -4 की मदद से कर सकते हैं या आप खुद अपने वेबसाइट के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
कोडिंग के जरिए पैसे कमाए–
यदि आप एक डेवलपर हैं तो chatGPT -4 आपके बहुत काम का है पहले जिस कोड को लिखने के लिए आप घंटो टाइम देते थे अब वो चुटकी में हो जायेगा। इसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को जोड़ पाएंगे। अधिक लाभ कमा पायेंगे।
प्रोडक्ट और इवेंट्स के लिए स्लोगन लिखकर पैसे कमाए
यदि आप किसी प्रोडक्ट कंपनी में काम करते हैं तो chatGPT -4 आपके लिए एक खजाने से कम नहीं है इसकी मदद से आप प्रोडक्ट के लिए टैग बना सकते हैं स्लोगन लिख सख्ते हैं। पंच लाइन भी बना सकते हैं।
डिज़ाइन से वेबसाइट तैयार
यदि आप अपने वेबसाइट के लिए एक इमेज चाहते हैं तो आप एक पेपर पर पेन से ड्रॉइंग कर उसका फोटो डालेंगे ये आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन इमेज तैयार कर देगा।
ChatGPT-4 क्या लोगों को बेरोजगार कर देगा।
बहुत सारे लोगों को लग रहा है ChatGPT 4 बेरोजगार कर देगा। हालाँकि कुछ हद तक ये बातें सही है लेकिन ये लोगों को रोजगार भी देगा। यदि आप इसका उपयोग कर अपने स्किल को और ज्यादा निखारने में करते हैं तो ChatGPT 4 की मदद से आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।
ChatGPT 4 को फ्री में यूज कैसे करें।
ChatGPT-4 का उसे करना बहुत ही आसान है सबसे पहल आपको Open.AI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ स्क्रॉल करने पर आपको निचे Try ChatGPT पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको sign up करना होगा। इसके लिए आप ईमेल id का उपयोग कर सकते हैं OTP वेरीफाई करने के बाद आप इसका यूज़ कर सकते हैं।
ChatGPT 4 से कौन -कौन से नौकरी के फील्ड में समस्या हो सकता है ?
आइये जानते हैं ChatGPT 4 से कौन -कौन से नौकरी के फील्ड में समस्या हो सकता है हालाँकि की ये एक अनुमान है
- ट्रैवल एजेंट
- कॉपीराइटर
- मार्केट रिसर्च विश्लेषक
- सोशल मीडिया मैनेजर
- टेलीमार्केटर
- वर्चुअल असिस्टेंट
- ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- न्यूज रिपोर्टर
- अपॉइंटमेंट शेड्यूलर
- ट्यूटर
- टेक्निकल सपोर्ट विश्लेषक
- ईमेल मार्केटर
- रिक्रूटर
- कंटेंट मॉडरेटर
- डेटा एंट्री क्लर्क
- ग्राहक सेवा प्रतिनिधि
- प्रूफ्रीडर
- बुक कीपर
- बहीखाता लिखने वाला
- ट्रांसलेटर
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है मार्केट में जब भी कोई नया प्रोडक्ट आता है तब बहुत सारे लोगों को डर लगता है की उनकी नौकरी चली जायेगी। लेकिन यदि आप अपने में थोड़ा सा बदलाव करके उस स्किल का सही से उपयोग करना सीख जायेंगे तो आप अच्छा रुपया कमा सकते हैं।
ChatGPT-4 को फ्री में यूज करने का मौका
Microsoft का Bing AI चैटबॉट भी ChatGPT-4 के जैसा है AI का यूज़ करने के लिए यूजर के पास अगर माइक्रोसॉफ्ट आईडी का ID होना चाहिए। Microsoft यूजर्स को अपने फोन नंबर से भी लॉगिन कर सकते हैं। ऑप्शन का चयन करने पर यूजर्स को इंस्टेंट एक्सेस पाने के लिए अपनी Microsoft ID से लॉगिन करना होगा।
बिंग चैट को एक्सेस कैसे करें।
Bing Chat AI को एक्सेस करने के लिए आपको बिंग ब्राउजर ओपन करना होगा। ऊपर बाई और चैट का ऑप्शन मिलेगा। आपको माइक्रोसॉफ्ट id से इसे एक्सेस करना होगा। एक्सेस मिलने के बाद आप ChatGPT-4 का फ्री इस्तेमाल कर पाएंगे।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। इस लेख में आपने chatgpt-4 के बारे में पढ़ा होगा। आपको ChatGPT की पूरी जानकारी के लिए हमारे पहले आर्टिकल को जरूर पढ़ें ( क्लिक करें) आप लोगों की सुविधा के लिए FAQ भी जोड़ा जा रहा है।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ChatGPT-4 kya hai ?
ChatGPT-4 Open AI (chatGPT) ka advanced version hai.
ChatGPT-4 ka latest feature kya hai.
ChatGPT-4 bahut hi advanced or image recognisation facility bhi hai.