ROAD|रोड साइड बिजनेस 6 बेहतरीन आइडिया, अगर आपका घर या दुकान NH के किनारे या किसी ऐसे रोड के किनारे है जहाँ पर शहरी क्षेत्रों के रहने वाले राहगीरों का आना – जाना ज्यादा होता है वहाँ पर आप ऐसे 5 बिजनेस कर सकते हैं जिनसे आपकी अच्छी खासी आमदनी हो सकती है आइए जाने इन पांच बिजनेस ओं के बारे मे
1. टाइल्स मार्बल
टाइल्स / मार्बल का बिजनेस अधिकतर एनएच किनारे या रोड साइड में ज्यादा चलता है। अधिकतर टाइल्स और मार्बल की दुकान आप को रोड साइड में ही मिलेंगे। इनके रोड होने की सबसे बड़ी वजह है ये वजन में ज्यादा भारी होते है। रखने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है। अगर दुकान गली कुची में होंगे तो वहाँ लोडिंग और अनलोडिंग में ज्यादा परेशानी होगी। दुकान एनएच साइड में होने पर सामानों की लोडिंग /अनलोडिंग आसानी से करवा सकते हैं भीड़-भाड़ से दूर और सड़क किनारे होने के कारण यह बिजनेस बहुत ही अच्छी तरीके से फलता फूलता है इस बिजनेस में आप अपने क्षमता अनुसार पूंजी लगाकर इस बिजनेस को कर सकते हैं यह बिजनेस बहुत ही मुनाफे का बिजनेस है बहुत सारी कंपनियों के टाइल्स मार्बल आते हैं अधिकतर मार्बल्स/ संगमरमर राजस्थान से मंगवाए जाते हैं मार्बल्स का रैक बना कर रोड किनारे सजा के बहुत अच्छे तरीके से रख देते हैं । राहगीरों को यह बहुत ही आसानी से दिखाई पड़ जाते हैं और वह आकर्षित होकर कभी ना कभी आपके पास जरूर आ जाता है यह बिजनेस बहुत ही कम रिस्क वाला बिजनेस इसमें आप के सामानों की छति नहीं होती है एक बार समान मंगा लेने पर इसे आप आसानी से बेंच सकते हैं
2.हार्डवेयर
हार्डवेयर के सामानों अधिकतर दुकान आप को रोड साइड में मिलेंगे। हार्डवेयर में लोहे के बड़े बड़े सामन और प्लास्टिक के भी सामान आते हैं जिसके वजह से लोग इन बिजनेस को रोड साइड करना पसंद करते हैं रोड साइड होने के वजह से सामानों के लोडिंग /उनलोडिंग में आसानी होती और खर्च भी कम लगता है। तंग जगह में इस बिजनेस को करने में बहुत परेशानी होती है। हार्डवेयर का बिजनेस बहुत ही मुनाफे का बिजेनस है आप इसमें शुरुवाती पूँजी के साथ इसे शुरू कर सकते हैं धीरे -धीरे पूँजी बढ़ाने पर बिज़नेस खुद बड़ा हो जायेगा।
3 ढाबा
ढाबे का बिज़नेस रोड साइड के सबसे पुराने बिज़नेस में से है। अगर आप के पास अच्छी जमीन रोड साइड है तो आसानी से इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए आप को कुछ लेबर और खाना बनाने वाले अच्छे कारीगर को रखना होगा। चूँकि ये बिजनेस खाने से संबधित है आप जितना बढ़िया खाना लोगों को खिलायेंगे लोग उतनी बार आपके यहाँ आएंगे और खुद आपका प्रचार भी करेंगे। ट्रक ड्राइवर ,बस ड्राइवर ,राहगीर बहुत सारे लोग ढाबे पर आते हैं कितने बार घर परिवार के साथ लोग बाहर का खाना खाने के लिए ढाबे पे जाते हैं क्योंकी ढाबे पर कम कीमत पर अच्छे खाने मिलते हैं आप ऐसे फॅमिली ढाबा के तौर पे भी चला सकते हैं।
4. डॉक्टर का क्लीनिक / हॉस्पिटल
आजकल आपको छोटे -बड़े डॉक्टर के क्लीनिक /हॉस्पिटल ज्यादा रोड साइड में मिलने लगे होंगे। पहले डॉक्टर के अधिकतर क्लीनिक और अस्पताल आपको शहर के बिच में या किसी गली में मिलते होंगे। जिसकी वजह से लोगों को अस्पताल पहुँचने में बहुत परेशानी होती है। कई बार डॉक्टर का पता बार-बार लोगों से पूछना पड़ता है। डॉक्टर का क्लीनिक रोड किनारे होने से लोगों को कम परेशानी होती है बेवजह की भीड़ -भार भी बच जाते हैं अगर आपके पास जमीन रोड साइड है तो आप मकान बना कर डॉक्टर को भाड़े पर दे सकते हैं या खुद का क्लीनिक खोल कर डॉक्टर को रख सकते हैं।
5 डिलीवरी कंपनी का वेयर हाउस /स्टॉक पॉइंट
फिलिप्कार्ट ,अमेज़ॉन ,मिंत्रा अपने कुरियर पार्टनर ECOM EXPRESS, TRACKON जैसी कंपनी के अधिकतर वेयर हाउस रोड साइड में ज्यादा होते हैं। क्योंकि सामानों लोडिंग और उनलोडिंग करने में बहुत आसानी होती है। शहर में जितने भी लोग सामानों की डिलीवरी करते हैं सारे लोग के स्टॉक पॉइंट अधिकतर रोड साइड में होते हैं। अगर आप लोगों के पास भी जमीन है तो इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते हैं।
6 फ्लाई ऐश और सीमेंट ईट
फ्लाई ऐश और सीमेंट ईट का बिजनेस भी रोड साइड बहुत अच्छा चलता है। 1 से 2 लाख की लागत में इस बिज़नेस को आसानी से शुरू किया जा सकता है। अगर आप के पास खाली जमीन है। तो बिना किसी परेशानी के ऐसे शुरू किया जा सकता है। ईट बनाके आप खुली जमीन पर रख देने पर भी ये ख़राब नहीं होता है। इस बिजनेस में पूँजी की छति बहुत कम होती है आप अपने सुविधा के हिसाब से लेबर और मिस्त्री रख स्टार्ट कर सकते हैं या आप खुद भी ईट बना सकते हैं जिसके लिए किसी विशेष जानकारी की जरुरत नहीं होती है।