Agriculture drone loan apply

Agriculture drone loan apply | कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, बैंक से मिलेगा सस्ता लोन ,पूरी जानकारी।

Agriculture drone loan apply :- खेती में अधिक पैदावार बढ़ाने के लिए खाद ,पानी के अलावे कृषि उपकरणों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है ,सही समय अगर कृषि उपकरण की व्यवस्था होने पर किसानो को अधिक पैदावार के साथ -साथ खेती में कम मेहनत भी लगती है परन्तु ये कृषि उपकरण बहुत मंहगे होने की वजह से बहुत सारे किसानों की पहुँच से दूर है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

सभी किसान भाईयों के लिए खुशखबरी है ,अब किसान भाइयों को खेती में उपयोग आने वाले कृषि ड्रोन खरीदने के लिए अपने रूपये लगाने की जरूरत नहीं है। जी हाँ आप सभी किसान भाई कृषि ड्रोन बैंक से सस्ता लोन के कर भी खरीद सकते हैं। Agriculture drone loan apply sbi

bihar property registration online | बिहार जमीन रजिस्ट्री न्यू अपडेट: जानिए क्या है जमीन रजिस्ट्री का नया तरीका।

what is agriculture drone in hindi? | कृषि ड्रोन क्या है।

खेती के काम में आने वाले ड्रोन को कृषि ड्रोन / एग्रीकल्चर ड्रोन भी कहा जाता है। इस ड्रोन का उपयोग खेतों के रासायनिक घोल , लिक्विड fertilizer , कीटनाशक इत्यादि के छिड़काव के लिए किया जाता है।

new update Pacs member kaise bane | सहकारिता पैक्स के सदस्य कैसे बने ,जानिये आवश्यक दस्तावेजों ,लाभ के बारे में।

कृषि ड्रोन फायदे क्या है। | what is the benefits agriculture drone ?

कृषि ड्रोन का खेती में बहुत सारे फायदें आइये जानते कृषि ड्रोन के फायदे के बारे।

  • किसान भाइयों की साँस ,एलेर्जी ,खाँसी ,तथा गंभीर बीमारयों से छुटकारा मिलेगा।
  • कम लगत में पुरे खेत का छिड़काव हो पायेगा।
  • किसानों भाइयों को पीठ रासायनिक से भरे ड्रम को ढोने की जरूरत कम होगी।
  • रासायनिक घोल , लिक्विड fertilizer , कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन किया जा सकता है।
  • मिट्टी की उर्वराशक्ति को हानि कम होगा।

{new update} Agniveer Recruitment Process 2023-24 |अग्निवीर में हो गया बड़ा बदलाव ,जानिए पूरी जानकारी।

कृषि ड्रोन लोन के लिए SBI बैंक

किसान भाइयों को लोन पर ड्रोन खरीदने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक (SBI BANK ) और देश की पहली डीजीसीए टाइप सर्टिफिकेशन प्राप्त कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के बिच करार किया गया है। इस आपसी समझौते से किसान भाइयों को बैंक से ड्रोन खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाऐगा। वे बैंक के सहयोग से सस्ता लोन लेकर ड्रोन की खरीद करके खेती का काम और भी तेजी और आसानी से कर पाएंगे। ।साथ ही आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के बेहतरीन ड्रोन भी उन्हें खरीदने का मौका मिलेगा। आइये जानते ड्रोन के लिए लोन और ब्याज दर सम्बंधित जानकरी के बारे। में

10वीं के बाद करें ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स: जानिए फीस, कॉलेज की डिटेल और सैलरी

SBI agriculture drone loan schemes? | sbi कृषि ड्रोन लोन स्कीम ?

SBI बैंक द्वारा अपने ग्राहको को उनकी सुविधा के हिसाब से कई प्रकार के लोन दिए जाते हैं ,किसान भाइयों को कृषि ड्रोन के लिए sbi agriculture loan scheme | फार्म मशीनरी लोन के तहत लोन दिया जायेगा। पहले इस स्कीम के तहत किसानों को नई कृषि मशीन खरीदने अथवा पुरानी मशीनरी की मरम्मत या उसे बदलने, ट्रैक्टर या हार्वेस्टर या अन्य कृषि यंत्र को खरीदने के लिए लोन दिया जाता था। अब किसान को कृषि ड्रोन के लिए भी लोन दिया जायेगा।

PM Free Solar Panel 2023 |सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल |प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल पात्रता, जाने योजना का लाभ कैसे लें?

कृषि ड्रोन कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा ?

चूँकि कृषि ड्रोन के लिए लोन कृषि लोन स्कीम (फार्म मशीनरी लोन) के तहत मिलेगा। अभी वर्तमान में SBI बैंक द्वारा उपकरणों पर 7 प्रतिशत ब्याज दर लागु है। ब्याज के दर का निर्धारण RBI के गाइड लाइन के अनुसार समय समय पर बदलाव किया जा सकता है।

कृषि ड्रोन लोन के लिए आवश्यक पात्रता क्या है | eligibility criteria for apply agriculture loan drone in hindi?

कृषि ड्रोन से सम्बंधित लोन के लिए आवश्यक पात्रता की जानकरी आप लोगों को अवश्य होनी चाहिए। आइये जानते हैं विस्तार से

  • किसान का खाता sbi बैंक में होनी चाहिए
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष ऊपर और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसान के पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध होना चाहिए।
  • आवेदक की छवि साफ होनी चाहिए मतलब कोई क्रिमिनल केस नहीं होना चाहिए।
  • किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

कृषि ड्रोन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है | Document for apply agriculture loan drone in hindi?

सभी किसान भाई के पास कृषि ड्रोन लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। आइये जानते हैं आप किसान भाईयों के पास आवश्यक दस्तावेजों के बारे में।

  • बैंक पासबुक
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर id कार्ड (आवश्यक्तानुसार)
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 2
  • लोन अप्लाई करने वाला फॉर्म पूरी तरह से भरा होना चाहिए।

कृषि ड्रोन लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Agriculture drone loan.

कृषि ड्रोन लोन आवेदन करने से पहले आप सभी किसान भाई अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित कर लें और आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें। लोन के लिए आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम आप लोगों को लोन मिलने में आसानी होगी। लोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है।

परन्तु अभी ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसिलिय आप सभी किसान भाई को आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक (SBI bank ) में जाना होगा। लोन सेक्शन में ऋण पदाधिकारी के पास सारे डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा। इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट की जाँच की जायेगी। कुछ दिनों के बाद आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा।

bihar property registration online | बिहार जमीन रजिस्ट्री न्यू अपडेट: जानिए क्या है जमीन रजिस्ट्री का नया तरीका।

Join whatsaap groupClick here
Join telegram groupClick here
Join pinterestClick here
Join facebook pageClick here
HOME PAGECLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *