500 Rupye Ki SIP

500 Rupye Ki SIP आपको करोड़पति बना सकता है आइसे करें शुरुवात,पूरी जानकारी।

500 Rupye Ki SIP आपको करोड़पति बना सकता है आइसे करें शुरुवात,पूरी जानकारी। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) पिछले कुछ समय से लोगों को बहुत पसंद आ रहा है हर कोई SIP करना चाह रहा है म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे लोकप्रिय तरीका बनकर सामने आया है जैसा नाम से पता चलता है कि SIP में व्यक्ति अपनी पसंद के म्यूचुअल फंड में अलग-अलग अवधि पर तय राशि का निवेश करता है.

Axis Bank Loan Apply घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें?Axis Bank के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

SIP की शुरुवात कैसे करें।

  • SIP में निवेश की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे पैन कार्ड ,पैन कार्ड ,फोटो ,मोबाइल नंबर ,ईमेल ,बैंक डिटेल इत्यादि।
  • जिस म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, उस वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल app द्वारा भी उसमे अप्लाई कर सकते हैं।
  • अप्लाई करने के बाद आपको विडिओ वेरिफिकेशन करना है विडिओ वेरिफकशन में आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होगा। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपनी पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम सेलेक्ट कर लें।
  • नये अकाउंट बनाने के समय आपको अपना एक यूजर id और पासवर्ड बनाना होगा। जिसके बाद आप अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।

RBL BANK में मात्र तीन स्टेप में अकाउंट खोले घर बैठे ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क पूरी जानकारी

SIP का लाभ कैसे मिलता है।

500 Rupye Ki SIP : – SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग इंट्रस्ट है.जब भी आप इसमें निवेश करते हैं तो इसके जरिये आपका return मल्टीप्लय हो जाता है। यानी आप प्रिंसिपल अमाउंट पर उस राशि पर कमाए गए ब्याज पर ब्याज हासिल करते हैं जैसा की अगर आप म्यूचुअल फंड में 10 फीसदी के रिटर्न की दर पर 1000 रुपये का निवेश करते हैं, तो एक साल के बाद कमाया गया ब्याज 100 रुपये होगा. अगले साल से आप 1,100 रुपये पर ब्याज कमाएंगे.

बिहार उद्यमी योजना 2022-23 DECLARATION FORM चयनित लाभुक इस फॉर्म को जरूर अपलोड करें

SIP से अइसे बने करोड़पति

यदि आप अगले 20 सालों में SIP में निवेश के जरिये करोड़पति बनना चाहते हैं तो एसआईपी में 5500 रुपये प्रति महीने का निवेश करके किया जा सकता है आपकी SIP की राशि को हर साल 9 फीसदी बढ़ाना होगा.इससे आपको ज्यादा कॉर्पस बनाने में मदद मिलेगी.उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति 20 साल की अवधि के लिए 5000 रुपये प्रति महीने का निवेश शुरू करता है. उसके लिए सालाना रिटर्न 12 फीसदी रहने का अनुमान रहेगा।ऐसा करके 20 सालों में आपका कुल निवेश 12 लाख रुपये हो जाएगा और अवधि के आखिर में जमा कॉर्पस करीब 50 लाख रुपये तक होगा। इसी तरह एसआईपी राशि में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 34.36 लाख रुपये हो जायेगी।. 20 साल के आखिर तक आपका कॉर्पस करीब 1 करोड़ रुपये हो जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *