RBL BANK account open in 3 step in hindi
RBL BANK account open in 3 step in hindi : आजकल हर आदमी के हांथो में एक स्मार्ट फोन है और उसी मोबाइल से लोग अपना पूरा काम कर रहे चाहें पैसे किसी को भेजना हो या किसी से माँगना सभी कमा मोबाइल से होता है। अब तो लोग बैंक जाने से भी कतराते हैं। इस डिजिटल ज़माने में आज के बैंक भी अब डिजिटल हो गये हैं। अब आपको अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। सब काम घर बैठे कर सकते हैं डिजिटल बैंकों के मामले में RBL बैंक लोगों की पहली पसंद बन रहा है अभी बहुत सारे ग्राहक RBL के ऑनलाइन आकउंट ओपनिंग का फायदा उठा रहे हैं ,
जी हाँ RBL BANK दे रहा सभी को डिजिटल बैंकिंग यानि की घर बैठे डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की आजादी ,अब आप घर बैठे बिना किसी कागजी प्रक्रिया के RBL BANK खाता खोलें।
RBL BANK अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए दावा करती है, कि वह अपने कस्टमर को सबसे सुरक्षित डिजिटल बचत खाता उपलब्ध कराती है | यदि आप भी RBL बैंक में खाता खुलवाना चाह रहे है, तो यहाँ पर आपको RBL Bank में अकाउंट कैसे खोले तथा खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क की जानकारी दी जा रही है |आइये जानते हैं पूरी जानकारी को।
बिहार उद्यमी योजना 2022-23 DECLARATION FORM चयनित लाभुक इस फॉर्म को जरूर अपलोड करें
RBL Bank Account opening benefits in hindi
RBL Bank Account opening benefits: RBL बैंक हमेशा कस्टमर को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करता है
- आकर्षक ब्याज दर
- घर बैठे अकाउंट खोलने की सुविधा
- डिजिटल बैंकिंग
- चेक फसिलिटी
- बीमा सुविधा
- नेट बैंकिंग ,NEFT ,RTGS
Chat GPT kya in hindi full detail और काम कैसे करता है | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?
RBL Bank Account Open Eligibility?
RBL Bank Account Open Eligibility : आइये जानते हैं RBL BANK में खाता खुलवाने के लिए आवश्य्क पात्रता के बारे में।
- आप भारत के नागरिक हों
- आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए
RBL Bank Account Open Document required ?
RBL Bank Account खुलवाना अब बहुत ही आसान हो गया है। मात्र कुछ दस्तावेजों से आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं ,आइये जानते हैं आवश्यक दस्तावेजों के बारे जो आपके पास अवश्य होना चाहिए।
- फोटो
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर OTP के लिए
- ईमेल ID
RBL Bank different type of Saving account for customer
RBL Bank अपने कस्टमर को कोई प्रकार के कहते खुलवाने की सुविधा प्रदान करता है आइये जानते हैं RBL BANK में आप कितने तरह के खाते खुलवा सकते हैं सभी अकाउंट के बारे में जानेंगे बारी -बारी से और उनके फायदे के बारे में भी।
- राइज सेविंग्स अकाउंट (Rise Savings Account)
- प्राइम एज सेविंग्स अकाउंट (Prime Age Savings Account)
- महिला का पहला बचत खाता (Woman’s First Savings Account)
- वरिष्ठ नागरिक सेविंग अकॉउंट (Senior Citizen Savings Account)
- प्राइम सेविंग अकाउंट (Prime Savings Account)
- कार्यकारी वेतन खाता (Executive Salary Account)
- मूल बचत खाता (Basic Savings Account)
RBL Bank Open Account Online Process |आरबीएल बैंक में अकॉउंट कैसे खोले ?
- RBL Bank ऑनलाइन अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है मात्र कुछ प्रोसेस से आप खाता खोल सकते हैं अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले RBL Bank के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।
- Home page के दाहिने तरफ आपको Open A Savings Account लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने RBL बैंक में डिजिटल सेविंग अकॉउंट खुलवाने के लिए एक नया पेज आ जायेगा |
- यहाँ आपको अपना अपना ईमेल id ,मोबाइल नंबर डाल कर GET STARTED क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। OTP डाल कर आपको आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करने के लिए भी आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है | इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तभी आप OTP प्राप्त कर सकेंगे |
- OTP डाल कर आपको अगले स्टेप में जाना होगा।
- अगले स्टेप में आपको अपन आधार कार्ड की सभी जानकारियों को डालना होगा। जैसे जन्मतिथि ,नाम ,पता- Permanent Address और Communicational address डालना होगा। इसके बाद आपको
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे :- नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो को लगाए, तथा Communication और Permanent Address सामान होने की स्थिति में निचे टिक करे, अन्यथा दोनों पते अलग होने पर Untick करे और अपना कम्युनिकेशन एड्रेस अलग से भरे और Save and Continue पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT का ऑप्शन खुलेगा जिसमे आपको PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT का फीचर दिखाई देगा।
- Minimum Monthly Average Balance 5000.
- Titanium First Debit Card.
- UPI and NEFT Free Fund Transfer.
- UPI and NEFT Free Fund Transfer.
SIP or RD of 2000 For ZERO Balance Account .
PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT में आपको खाता मेन्टेन्स चार्ज के रूप में 5000 रूपये जमा करना होगा। अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2000 रूपये का RD ( Recurring Deposit Account) करवाना होगा।
PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT खुलवाने पर आपको Titanium First Debit Card मिलेगा। अगर आपको यह स्कीम पसंद है तब आपको इस पेज निचे Proceed बटन पर क्लिक करना है |
इसके बाद RBL बैंक अकॉउंट ओपनिंग का फॉर्म खुलेगा। यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी भरना होगा। आधार द्वारा हुए वेरिफिकेशन की वजह से आपका नाम स्वयं ही आ जाता है, आपको केवल अपने माता-पिता का नाम और Marital Status डालना है |
इसके बाद आपको Employment Type में आपको अपने रोजगार की जानकारी देनी होगी। यदि आप एक स्टूडेंट हैं या नौकरी करते हैं या खुद का कोई व्यवसाय करते हैं तो आपको दिए गए बॉक्स में टिक करना होगा।
आपको Occupation Type में अपने व्यवसाय का प्रकार भी बताना होगा। आप जिस भी पेशा में हैं उसकी जानकारी दें।
अगले स्टेप में आप को अपनी आय का स्त्रोत बताना होगा। अगर एक स्टूडेंट हैं या आप की किसी भी प्रकार का आय कर स्त्रोत नहीं है तब आप एक कॉलम को छोड़ दें।
- अगले स्टेप में आपको अपने ब्रांच का चुनाव करना होगा। आप अपने नजदीकी बैंक शाखा का चुनाव कर सकते हैं
- आपको अपने नॉमनी का चयन करना होगा। उनकी जानकारी भरने के बाद आपको yes पर क्लिक कर add कर लें। और Save and Continue पर टिक कर आगे बढ़े |
- अगले स्टेप में आपको डेबिट कार्ड के दो विकल्प मिलेंगे। आप अपने सुविधा के अनुसार International या Domestic का विकल्प चुन सकते हैं।
- आपको Continue पर क्लिक करना होगा। आपके सामने फॉर्म का preview खुल जायेगा। आप सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर Confirm & Continue पर क्लीक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर फाइनल OTP आ आएगा। OTP वेरिफ़िएड करने के बाद आपका RBL बैंक में PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT खुल जायेगा। अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी खाता नंबर, IFSC Code, और Customer ID मिल जाएगी।