Bihar udyami yojna declartation form for selected candidate 2022-23
Bihar udyami yojna declartation form for selected candidate 2022-23 बिहार सरकार बिहार में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से तत्पर रही है ,बिहार के सभी वर्गों को समुचित लाभ मिले इसके लिए हमेशा नई -नई योजना बना रही है। साथ ही आगे का प्लान भी बना रही है। बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा बिहार उद्यमी योजना चलाया जा रहा है। यदि आपने भी बिहार उद्यमी योजना में आवेदन किया था तो ये आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना जरुरी है। bihar udhyami yojna undertaking form
बिहार उद्यमी योजना क्या है?|
इस योजना को बिहार सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा अन्य वर्गों के लिए युवा उद्यमी शुरू किया गया है। सरकार के इस योजनांतर्गत सभी चयनित लाभुक को उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का उदेश्य उद्योग को प्रोत्साहन देना है।
बिहार उद्यमी योजना घोषणा पत्र | Bihar udyami yojna declartation form for selected candidate 2022-23
बिहार उद्यमी योजना 2022 -23 में चयनित सभी लाभुकों को योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज बिहार के उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करना जरुरी है। सभी चयनित लाभुकों को घोषणा पत्र भर कर बिहार सरकार के उद्यमी पोर्टल अपलोड करना होगा।
Bihar udyami yojna ghoshna patr me kya hai ?
Bihar udyami yojna ghoshna patr बिहार उद्यमी घोषणा पत्र में 15 बिंदुओं को पढ़ कर अपना सिग्नेचर निचे करना होगा। और आपका उद्योग जहाँ होगा उसके स्थान का नाम भी लिखना होगा आइये जानते हैं महत्वपूर्ण 15 बिंदु कौन -कौन होंगे।
- मैं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग / महिला एवं युवा उद्यमी का हूँ एवं बिहार का निवासी हूँ।
- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अति पिछडा वर्ग / महिला एवं युवा उद्यमी योजनान्तर्गत मेरे द्वारा आवेदन पत्र में दी गई सभी सूचनाएँ / प्रमाण-पत्र सत्य एवं सही है।
- मैं स्वयं ऐसे कान्ट्रेक्च्युअल / सरकारी नौकरी में नहीं हूँ, जिनका कुल मासिक वेतन रू0 15,000/- से अधिक हो।
- मेरे द्वारा पूर्व में उद्योग विभाग से संबंधित योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया गया है। यथा- PMEGP, मुद्रा लोन, SIPB, स्टार्ट-अप औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना इत्यादि ।
- मुझे किसी सक्षम न्यायालय द्वारा दिवालिया या पागल घोषित नहीं किया गया है।
- मुझे किसी सक्षम न्यायालय द्वारा 06 माह या उससे अधिक के कारावास की सजा नहीं सुनाया गया है।
- मै निर्वाचित जन प्रतिनिधि नहीं हूँ। यथा M.P, M.LA. M.LC, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, प्रमुख सरपंच, निर्वाचित जनप्रतिनिधि (नगर निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं सहित) पैक्स अध्यक्ष नगर परिषद के सदस्य / नगर निगम के सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष / सदस्य
- में जन वितरण प्रणाली का डीलर नहीं हूँ।
- में चयनित जिला के अलावा अन्य किसी जिले में इकाई स्थापित नहीं करूंगा।मेरे द्वारा इस योजना का लाभ लेकर विभाग द्वारा सुझाये गये परियोजना अंतर्गत ही विनिर्माण एवं सेवा प्रक्षेत्र के लिये उपयोग करूंगा। व्यापार या बिजनेस के लिये राशि का उपयोग नहीं करूंगा।
- मेरे द्वारा इस योजना का लाभ लेकर नए उद्योग / उद्यम स्थापित किया जायेगा।
- अगर किसी कारणवश मेरे द्वारा उद्योग की स्थापना नहीं की जाती है या फिर इस राशि का दुरूपयोग किया जाता है तो ली गई पूरी राशि को ब्याज सहित वापस कर दी जायेगी।
- मेरे परिवार के किसी सदस्य यथा- पति / पत्नी ने योजना अर्न्तगत आवेदन / लाभ प्राप्त नहीं किया है।
- मैं स्वयं के लिए आवेदन पत्र भर रहा हूँ।
- मैं स्वयं उद्योग / उद्यम स्थापित करूगाँ / करूगी। मेरे नाम से किसी अन्य द्वारा उद्योग / उद्यम नहीं किया जायेगा।
- मेरे द्वारा उपरोक्त दी गयी सूचना सत्य एवं सही है। उक्त वर्णित तथ्य कभी भी असत्य होने की स्थिति में मेरे विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु उद्योग विभाग को पूर्ण अधिकार होगा।
इन सारे प्रश्नो को अच्छे से पढ़ कर आपको अपना हस्ताक्षर करना होगा।
Bihar udyami yojna declartation form for selected candidate 2022-23 PDF download
Bihar udyami yojna declartation form for selected candidate 2022-23 PDF download करने के लिए सभी चयनित लाभुकों को बिहार सरकार के ऑफिसियल पोर्टल बिहार उद्यमी योजना के वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
होम ओपन होने के बाद आपको थोड़ा सा निचे साइड में नवीनतम गतिविधियां के सेक्शन में जाना होगा।
आपको यहाँ पर चयनित उद्यमियों को यह फॉर्म भर के पोर्टल पे अपलोड करना है पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद अलग से एक नया टैब खुलेगा।
ध्यान रहे क्रोम में पॉपअप को ब्लॉक नहीं करना है। अगर ब्लॉक किया गया है तो उसे अनब्लॉक जरूर कर लें।
नये टैब में आपको घोषणा पत्र खुल जायेगा। लैपटॉप स्क्रीन के दाहिने साइड में आपको इसे डाउनलोड /प्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपनी सुविधा हेतु डाउनलोड कर अवश्य रख लें। घोषणा पत्र को भरने के बाद आपको यूजर id पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा उसके बाद अपलोड कर दें।
अगर आपको बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत कितने प्रकार के प्रोजेक्ट लगायें जा सकते हैं तो उसकी सूचि के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।
Download pdf | Click Here |
Join whatsaap group | Click Here |
join Telegram | Click Here |
join pinterest | Click Here |
join facebook | Click Here |
Home page | Click Here |