{new update}bihar board document correction,duplicate 2022 : bihar board se duplicate marks sheet kaise payen,bihar board se dupliacte provisional certificate kaise payen,bihar board se foto kaise sahi karwayen,bihar board ke marks sheet par galat nam kaise sahi thik karwayen ,marks sheet par farther,mother ka nam kaise thik karwayen ,इन सभी प्रश्नों की जानकारी निचे दी जा रही है है।
बोर्ड के छात्रों की परेशानी खत्म हो गया है ,जी हाँ पहले बिहार बोर्ड के परीक्षा पास होने वाले छात्रों को अपने पंजीयन ,मूल प्रमाण पत्र ,माइग्रेशन प्रमाण पत्र ,डुप्लकेट प्रमाण पत्र निकलवाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पटना जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आइये जानते हैं पहले की प्रक्रिया क्या थी।
पहले प्रमाण पत्र सुधार और डुप्लीकेट जारी करवाने की प्रक्रिया क्या था?
अभी से पहले बिहार बोर्ड से पास स्डूडेंट को अपने किसी भी डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की गलती /त्रुटि के सुधार के लिए या डुप्लीकेट प्रमाण जारी करवाने के लिए बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन जमा करना पड़ता था। स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट में किसी भी त्रुटि को सुधार करने के लिए डॉक्युमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (DMS) के द्वारा ऑनलाइन क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जाता था। उसके बाद आई 0 डी 0 कटवाना पड़ता था। पहले आवेदक को अपने क्षेत्रीय कार्यालय से ही ऑनलाइन करवाना पड़ता था। इसीलिए झारखण्ड राज्य के छात्रों को पटना आना पड़ता था। इसकी वजह से स्टूडेंट को अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे और समय की बर्बादी भी होती है।
प्रमाण पत्र सुधार और डुप्लीकेट जारी करवाने की प्रक्रिया में नया अपडेट ?
बिहार बोर्ड के द्वारा स्टूडेंट के परेशानियों को देखते हुए अब उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय आवेदन जमा करने की प्रक्रिया से छूट मिल गई है अब कोई भी स्टूडेंट बिहार बोर्ड के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की त्रुटि और डुप्लीकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं डॉक्यूमेंट में किसी भी त्रुटि को सुधरवाने और डुप्लीकेट निकलवाने की प्रक्रिया।
How to get correction in original certificate| बिहार बोर्ड के मूल प्रमाण पत्र,अंक प्रमाण ,माइग्रेशन ,पंजीयन में सुधार कैसे करवायें
बिहार बोर्ड के कोई भी स्टूडेंट अपने मूल प्रमाण पत्र ,अंक प्रमाण पत्र ,माइग्रेशन प्रमाण पत्र ,या अन्य दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे स्वयं का नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम ,जन्म तिथि ,लिंग ,जाति ,विद्यालय का नाम ,पता ,फोटो इत्यादि को सुधार करवाने के लिए बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र और एफिडेविट को डाउनलोड करना होगा। छात्र आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरना होगा उसके बाद एफिडेविट को अपने नजदीकी कोर्ट /कचहरी में वकील की मदद से एफिडेविट करवाना होगा। सारे डॉक्मेंट को आने नजदीकी बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना होगा। जमा करने के बाद DMS के माध्यम से आई 0 डी 0 कटवाना। होगा
बिहार बोर्ड के मूल प्रमाण पत्र,अंक प्रमाण ,माइग्रेशन ,पंजीयन में सुधार करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
बिहार बोर्ड से पास होने वाले छात्रों को अपने किसी भी दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार करवाने के लिए आवेदन पत्र और एफिडेविट और जिस डॉक्यूमेंट को सुधार करवाने की जरूरत है उसका फोटो कॉपी में सुधार वाले स्थान को घेरा लगा कर जरूर जमा करना चाहिए। इसके आलवे अलावे निन्मलिखित दस्तावेज फोटो कॉपी अवश्य लगाना चाहिए ,
- आधार कार्ड
- अंक प्रमाण पत्र
- मूल प्रमाण पत्र
- माइग्रेशन
- पंजीयन
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
नोट ऊपर दिए गये दस्तावेजों के फोटो कॉपी को आप अपने जरूरत के अनुसार लगायें। या सभी डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी पास में रखें बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से पता कर लगायें।
How to get duplicate certificate of marks certificate, original certificate from Bihar Board.| बिहार बोर्ड से अंक प्रमाण पत्र ,मूल प्रमाण पत्र का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें।
वैसे सभी स्टूडेंट जिन्हे डुप्लीकेट मूल प्रमाण पत्र ,अंक प्रमाण पत्र ,माइग्रेशन प्रमाण पत्र ,रजिस्ट्रेशन कार्ड ,प्रोविशनल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है वे बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र और एफिडेविट डाउनलोड करना होगा।
अगर किन्ही स्टूडेंट को डुप्लीकेट मार्क्स शीट /अंक प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो वे आवेदन पत्र में अंक प्रमाण पत्र कॉलम में टिक का निशान लगा कर फॉर्म को अच्छी तरह से भर कर बिहार बोर्ड के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जमा करने के बाद डीएमएस के जरिये उनका ID कटा जायेगा।
बिहार बोर्ड से अंक प्रमाण पत्र ,मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्र का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
बिहार बोर्ड से अंक प्रमाण पत्र ,मूल प्रमाण पत्र का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को आवेदन पत्र और एफिडेविट अलावे अगर उस दस्तावेज का फोटो कॉपी पहले से मौजूद है तो उसे अवश्य लगायें। साथ ही अन्य दस्तावेज भी लगा सकते हैं।
- आधार कार्ड
- अंक प्रमाण पत्र
- मूल प्रमाण पत्र
- माइग्रेशन
- पंजीयन
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
नोट :- स्टूडेंट अपने साथ सभी प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी अवश्य रखें।
आप सभी को हमारा ये पोस्ट कैसा लगा। अगर अच्छा लगा तो अपने सभी दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। इसी तरह अन्य जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल ,व्हाट्सअप ग्रुप ,PINTEREST पर फॉलो कर सकते हैं।
ज्वाइन टेलीग्राम | क्लिक करें |
ज्वाइन व्हाट्सअप ग्रुप | क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक | क्लिक करें |
त्रुटि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र | डाउनलोड करें। |
त्रुटि में सुधार करने के लिए एफिडेविट डाउनलोड करें। | डाउनलोड करें। |
डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र | डाउनलोड करें |
डुप्लीकेट प्रमाण पत्र एफिडेविट | डाउनलोड करें |