cbse single girl child scholarship 2022

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23 सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23: CBSC के द्वारा मेधावी छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। अगर आपने भी इस वर्ष दसवीं 60 % अंकों से पास किया है और आगे इंटर /XI th &XII th की पढाई के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहती हैं तो आप को यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23: सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाले महिला छात्रा को उनके टूशन फीस का 10 प्रतिशत का स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा। जिसे अगले साल renewal भी किया जा सकता है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन और सुविधाजनक बनाया गया है महिला छात्रा अपने आवश्यक दस्तावेजों से ऑनलाइन कर सकती है।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23

Post NameCBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23
Post TypeScholarship
Application startN/A
Application close14 नवम्बर, 2022
Application modeonline
Eligibiltiy CriteriaXth passed 60%
Who can applyOnly Girl Student of CBSE Board Can Apply

Eligibility Criteria: CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23

  • आवेदक का सीबीएसई से इसी वर्ष दसवीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक भारत के नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का टूशन फीस 1500 से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • NRI आवेदक का टूशन फीस 6000 से अधिक नहीं होगा।

Duration of scholarship and its renewal: CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23

पहली बार स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे स्टूडेंट को फ्रेश ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एक बार स्कॉलरशिप प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट को अगले साल फिर से आवेदन करना होगा। बारहवीं में स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को पोर्टल पर renewal करना होगा। बारहवीं में स्कॉलरशिप पाने के लिए पिछले एग्जाम में छात्राओं को 50 % से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्राओं को रेगुलर क्लास जारी रखना होगा।

How to Apply CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23?

स्कॉलरशिप आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदक को सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

cbse scholarship 2022

उसके बाद आवेदक को Guidelines and Application Forms 2022/Apply Online पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

cbse schoarship 2022

यहाँ नये आवेदक अपना फॉर्म भर सकते हैं इसके अलावे पिछले साल वाले स्टूडेंट को अपना स्कॉलरशिप renew करने के लिए अलग से लिंक उपलब्ध कराया गया है।

स्कॉलरशिप का चयन किस प्रकार किया जायेगा।

स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट का चयन उनके स्कूल के द्वारा सीबीएसई पोर्टल के द्वारा कराया जायेगा।

स्कॉलरशिप के लिए मेधावी छात्राओं के लिए उपलब्ध है.

स्कॉलरशिप पाने के लिए (Student(Girl) होना आवश्यक है।

Apply online 

Click Here

Join Telegram

Click Here

Join whatsaap

 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *