Career in Financial Accounting & Land Surveyor मैट्रिक पास अपना करियर बनायें 2022

Career in Financial Accounting & Land Surveyor :मैट्रिक पास अपना करियर बनायें 2022 : बिहार में पढ़े लिखे युवाओं में स्किल डेवलपमेंट और टेक्निकल शिक्षा दिलाने के लिए बिहार सरकार की ओर से बहुत सारे कार्यक्रम चलाये जाते हैं। जिसका मुख्य उदेश्य युवाओं को हुनरमंद बनाना होता है। बिहार सरकार के द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले गए है इन केंद्रों पर रोजगार सम्बंधित ट्रेनिंग के साथ -साथ पर्सनल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है।

राजस्व सृजन योजना 

Post Name rajasv srijan yojan politecnic college
post Type  traning 
Application mode offline 
Application Start17.10.2022
Application close30.11.2022
Written and inteview test 06.12.2022
Result published07.12.2022
Admission date08-12-2022 to 20-12-2022
college website www.kngpsamastipur.co.in

बिहार सरकार के अंतर्गत सभी जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में समय -समय पर कई वोकेशनल ट्रेनिंग के अलावे 6 माह से लेकर 12 महीने तक चलने वाले कोर्स करवाए जाते हैं।

युवाओं के लिए समस्तीपुर जिले में अवस्तिथ का.ना.सिंह राजकीय पोलेटेक्निक ,समस्तीपुर कॉलेज में Certificate course in Data entry operator &Financial Accounting और Land Surveyor का कोर्स कराया जा रहा है।

क्र.स.प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नाम पाठ्यक्रम की अवधी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अभियुक्ति एवं रोजगार अवसर 
certification course in Data Entery Operator & Financial Accounting (DEO)06 माह /24 सप्ताह मैट्रिक या समकक्ष सरकारी /गैर सरकारी या स्वरोजगार सम्बंधित जॉब 
Land Surveyor (अमानत)12  माह /48  सप्ताह मैट्रिक या समकक्ष सरकारी /गैर सरकारी या स्वरोजगार सम्बंधित जॉब 
     

आवेदन कैसे करें।

आवेदक सम्बंधित कॉलेज से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं ,आवेदन फॉर्म 17 .10 .2022 से 28 .11 .2022 तक I .R .G Cell से प्राप्त कर सकते हैं ,आवेदक फॉर्म को अच्छी तरह से भर कर दिनांक 30.11 .2022 के 4 बजे तक भेज सकते हैं या हाथों -हाँथ जमा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

MUKHIYA ,मुखिया का चुनाव कैसे होता है

IIT के स्टूडेंट को मिलेगा 45000 हजार का स्कॉलरशिप

 बिहार राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *