hdfc bank privartan scholarship 2022 class 1 to 12th

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 For 1to12th Class Student

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 For 1to12th Class Student

About HDFC Bank

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 For 1to12th Class Student | HDFC बैंक बैंकिंग सेक्टर में अहम रोले प्रदान करता है। HDFC बैंक बैंकिंग सेक्टर के आलावे फाइनेंसियल सेक्टर में लोगों को सेवा मुहैया कराती हैं बैंक सामाजिक कार्य के अंतर्गत कई प्रकार के काम करते हैं स्किल डेवलपमेंट ,स्कॉलरशिप ,वृक्षा रोपन इत्यादि। बैंक FLAGSHIP -Educational Crisis Scholarship (ECS) प्रोग्राम के जरिये स्कॉलरशिप देती है आइये जानते हैं स्कॉलरशिप के बारे में।

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 

HDFC Bank के द्वारा HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 का आयोजन किया जाता है। जिसका उदेश्य समाज के वंचित वर्गों से आने वाले मेहनती ,मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों सहायता प्रदान करना। वैसे छात्र गरीबी ,परिवारिक संकट या किसी अन्य वित्तीय समस्या के वजह से शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं और उन्हें पढ़ाई छोड़ना पर सकता है। बैंक अपने स्कोलरशिप प्रोग्राम के जरिये कक्षा 1 से UG और PG तक के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। उन्हें पढ़ाई के लिए 75,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप सहायता प्रदान की जाती है।

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship in School Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

Post Type   Scholarship
class  1 to 12th Class student
Application Begin   Application online start
Application closing date  15 oct 2022
Application fee Nill

Document for scholarship

Passport size photograph

Previous year’s marksheets (2021-22)

(NOTE: In case, you don’t have a marksheet for the 2021-22  session, please upload the marksheet for the 2020-21 session.)

Identity proof (Aadhaar Card/Voter ID/Driving License) Current year admission proof (Fee Receipt/Admission Letter/Institution ID Card/Bonafide Certificate) (2021-22)
Applicant Bank Passbook/Cancelled Cheque (Information will also be captured in the application form)

Income Proof (any of the three proofs given below)

  1. Income Proof issued by Gram Panchayat/Ward Counsellor/Sarpanch
  2. Income Proof issued by SDM/DM/CO/Tehsildar
  3. Affidavit
Proof of family/personal crisis (if applicable) 

 

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship in School Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship in School Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23,HDFC बैंक के जरिये यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम स्कूली छात्रों के लिए चलाया जाता है। वैसे सभी छात्र जो भारत के किसी भी सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 12 तक की पढ़ाई कर रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और पढ़ाई छोड़ने तक की नौबत आ गई है। वैसे छात्रों को (Merit-cum-Need Based) पर चयनित होने पर स्कॉलरशिप दिया जायेगा।

Eligibility Criteria:-HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship in School Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

  • छात्र कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के किसी भी कक्षा में सरकारी या प्राइवेट किसी भी स्कूल से पढ़ाई कर रहे हों।
  • छात्र भारत के नागरिक हों।
  • छात्र ने पिछली कक्षा कम से कम 55 $ अंकों से पास की हो।
  • छात्र का पारिवारिक आय सभी स्रोतों 2 .5 लाख या कम हो अधिक नहीं होना चाहिये।
  • वैसे छात्रों/छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिनके पारिवारिक आय की स्तिथि विगत 3 वर्षो में चरमरा गई है और उन्हें पढ़ाई छोड़ने तक की नौबत आ गई है।

DOCUMENT FOR :-HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship in School Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • पिछले साल का अंकप्रमाण पत्र
  • स्कूल /कॉलेज का एक वर्ष का फीस स्ट्रक्चर (Fee Receipt) ,एड्मिशन स्लिप(Admission Letter) ,स्कूल /कॉलेज ID(Institution ID Card) ,बोनफाइएड सर्टिफिकेट (Bonafide Certificate),(2021-22)
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • Proof of family/personal crisis (if applicable)

Benefits: HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship in School Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

स्कॉलरशिप के लिए चयनित कक्षा 1 से लेकर 6 तक के छात्रों को 15000 रूपये और 7 से ले कर 12 वीं तक के छात्रों को 18000 रूपये दिए जायेंगे।

ये भी पढ़ सकते हैं

BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP SCHEME BY BSES YAMUNA POWER LIMITED 2022 
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना-2022 | BRAUNI REFINERY SHREE KRISHNA SINGH SCHOLARSHIP SCHEME 2022
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना-2022 | BRAUNI REFINERY SCHOLARSHIP SCHEME 2022

नये -नये स्कॉलरशिप की जानकारी आप हमारे whatsaap ग्रुप और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *