TOP 20 th percentile scholarship

central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022-23

central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022-23 सरकार और राज्य सरकार द्वारा बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को पढाई में प्रोत्साहन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्कॉलरशिप के जरिये मदद करती है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का पढ़ाई में ध्यांन केंद्रित रहे।

central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022 -23

Post Name
central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022 -23 
Post Type
scholarship
application start 
 on going 
application close date
16-10-2022
official website 
www.scholarships.gov.in
Benefits 
12000/per year.
Direct link
click here

central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022-23 अधिकांश छात्र बहुत ही मेहनती और पढ़ाई में तेज तरार्र होते हैं ,बिना किसी अतिरिक्त साधन के बाबजूद भी पढ़ाई को नहीं छोड़ते हैं। परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ,मजबूरन उन्हें पार्ट टाइम जॉब या कोई जॉब करना पड़ता है। इन्हीं सब परेशानियों को देखे हुए। सरकार के द्वारा TOP 20 th percentile बच्चों को आर्थिक सहायता के तौर पर स्कॉलरशिप के जरिये मददद की जाती है।

बिहार सरकार द्वारा बिहार में उत्तीर्ण करने वाले TOP 20 th percentile छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने जा रही है टॉप करने वाले सभी छात्रों नाम बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट http:biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र अपना नाम वेबसाइट पर जा के चेक कर सकते हैं।

scholarship

central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022 -23 application process

  • TOP 20 th percentile के अंदर आने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप पाने के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी योजना के तहत आवेदन होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रों NSP (National Scholarship portal ) पर आवेदन करना होगा।
  • छात्रों को NSP पर आवेदन करते समय अपना रौल कोड एवं रौल नंबर डालना होगा।
  • आवेदन करते समय माँगे गये जानकारी को सही -सही भरे।
  • आवेदक के अभिभावक का वार्षिक आय सभी स्रोतों 4.50 लाख रूपये से अधिक न हो।

Document required for central sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022 -23

  • आधार कार्ड
  • मार्क्स शीट का स्कैन
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल

benefitscentral sector scheme of scholarship for college and university students (pm-usp csss) 2022 -23 benefits

12 वीं के छात्रों को 10000 रूपये का स्कॉलरशिप दिया जायेगा। ग्रेजुएशन के छात्रों को प्रत्येक साल 12000 रूपये प्रति साल दिए जायेंगे।

ये भी जरूर पढ़ें।

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है।
Santoor Womens Scholarship2022 in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *