बिहार में प्रसिद्ध शिक्षक खान सर की गिरफ्तारी की खबर से हड़कंप मच गया।
खान सर 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
उनका कहना था कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण है।
खान सर की गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए।
छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए खान सर की रिहाई की मांग की।
पटना में छात्रों के प्रदर्शन के कारण तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया।
BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
तेजस्वी यादव ने पुलिस की कार्रवाई को निंदनीय बताया।
छात्रों ने कहा कि खान सर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले सच्चे नेता हैं।