best job for students

30+अधिक जॉब पार्ट टाइम और फुल टाइम स्टूडेंट के लिए Best part-time job for students | best job for students.

best job for students दोस्तों यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो निश्चिन्त ही आप किसी पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं। और अपने लिए बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब खोज रहे हैं। एक और बात दोस्तों पार्ट टाइम जॉब की जरुरत उन्ही लोगों को पड़ती है जिनकी आर्थिक स्तिथि सही नहीं होती है। और वे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए पढाई के साथ जॉब की भी तलाश में रहते हैं। आप सभी ने 12 th fail मूवी को अवश्य देखा होगा। लोग पढाई के लिए कितनी मेहनत करते हैं। और किस तरह से पार्ट टाइम जॉब करके पढाई 30 + अधिक जॉब पार्ट टाइम और फुल टाइम स्टूडेंट के लिएकरते हैं।

दोस्तों यदि आप भी किसी पार्ट टाइम जॉब को करना चाहते हैं तो हमेशा वैसे कामों को करने को सोचे जिस में शारीरिक मेहनत कम हो और आपकी ऊर्जा की खपत कम हो। और उस काम में आपकी रूचि भी होना चाहिए। क्योंकि जिस काम में आपकी रूचि नहीं होगी। उस काम को आप सही से नहीं कर पाएंगे।
आइये जानते हैं best job for students के बारे में।

best job for students list

  • Tutor
  • Data Entry
  • Social Media Manager
  • Dog walker
  • Blogger
  • Freelance writer
  • Graphic DesignerFreelancer
  • ReceptionistWeb Developer
  • Personal trainer
  • Administrative Assistant
  • Barista
  • Babysitter
  • Virtual Assistant
  • Brand ambassador
  • Sales Associate
  • Transcriptionist
  • Server
  • Translator
  • Customer service
  • Library Assistant
  • Bartender
  • Bookkeeper

Tutor :- स्टूडेंट के लिए यदि सबसे बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब की बात की जाय तो tutor की जॉब सबसे बेस्ट जॉब है। अपने से छोटे बच्चों को पढ़ाना एक बेहतरीन कला है। यदि आपकी पढ़ाई अच्छी होगी। तब आपको स्टूडेंट खोजने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योकि इस जॉब में लोग एक दूसरे से कांटेक्ट करके खुद ही आपको अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बोलेंगे।
Tutor के इस जॉब में आप कभी भी छुट्टी ले सकते हैं और बाद में जाकर पढ़ा सकते हैं। अधिकाँश माता पिता को एक बेहतरीन tutor को कभी खोना नहीं चाहते हैं इसीलिए आपको पैसों की कभी कमी नहीं होगी। महीना लगने पर तुरतं आपको पेमेंट मिल जायेगा।

Data Entry :- डाटा एंट्री जॉब भी पार्ट टाइम जॉब के लिए सबसे बेहतरीन जॉब है. यदि आपको कंप्यूटर चलना आता है। तब आप डाटा एंट्री का काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। अधिकाँश डाटा एंट्री जॉब पार्ट टाइम ही होते हैं। इसमें पेमेंट घंटो के हिसाब या फिर डाटा एंट्री करने पर होता है।

Social Media Manager :- यदि आपको अच्छे तरीके से फेसबुक चलना आता है। पोस्ट और ads रन करने आते हैं तो आप सोशल मीडिया मैनेजर का जॉब आसानी से कर सकते हैं। इस टाइप के जॉब अधिकाँश वर्क फ्रॉम होम भी किये जाते हैं। इस तरह के जॉब में आपको किसी शॉप ,रेस्टुरेंट ,होटल के सोशल मीडिया पेज ,प्रोफाइल को मैनेज करना होता है। अधिक से अधिक कस्टमर आएं इसके लिए मेटा ads रन करने होते हैं। आज बहुत सारे स्टूडेंट सोशल मीडिया मैनेजर का जॉब कर रहे हैं।

Dog walker ;- इस जॉब का नाम सुनकर आप जितना अचंभित होंगे। ये जॉब उतना ही अच्छा और कमाई वाला है। बड़े -बड़े शहरों में लोगों को कुत्ते पलने का शौक होता है। लेकिन समय के अभाव में कुत्ते को रोजाना घुमाना मुश्किल होता है। इसीलिए Dog walker रखे जाते हैं। इस जॉब में आपको कुत्ते को घुमाना होता है। कुत्ते को खुले मैदान में टहलना होता है। कुत्ते को एक घंटे तक लगभग टहलना होता है। उसके बाद कुत्ते को उसके मालिक के पास छोड़ दिया जाता है। एक कुत्ते को घूमने पर लोग 500 रूपये तक एक दिन का देते हैं। इस तरह के जॉब में आपको कुत्ते से घुलना मिलना होता है। उसे थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी कराना होता है।
Blogger :- यह एक बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब है धीरे धीरे इस जॉब को आप फुल टाइम भी कर सकते हैं। ब्लॉगर में आपको अपने वेबसाइट पर किसी भी टॉपिक से रिलेटेड जानकारी लोगों लिख कर देना होगा। जैसे अभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसे मैं रात में लिख रहा हूँ। ये मेरे पार्ट टाइम जॉब का हिस्सा है।

Freelance writer :- फ्रीलान्स राइटर की जब में आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका मिलता है। अधिकाँश advertisement कंपनियों को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है। प्रोडक्ट से रिलेटेड आर्टिकल लिखने के लिए फ्रीलान्स राइटर को हायर किया जाता है। फ्रीलान्स राइटर को एक आर्टिकल लिखने पर 1000 रूपये तक दिए जाते हैं। जैसे -जैसे आपकी आर्टिकल राइटिंग में निखार आता है। आपकी कमाई एक आर्टिकल पर 10 हजार रूपये तक हो सकते हैं। यदि आपको लिखने का शौक है तो आपको आर्टिकल राइटिंग / कंटेंट राइटिंग सीखना चाहिए। आप यूट्यूब से भी आर्टिकल राइटिंग सीख सकते हैं।

Graphic Designer :- यदि आपके पास ग्राफ़िक डिज़ाइनर का स्किल है तब आप घर बैठे ऑनलाइन कस्टमर को अपनी सर्विस दे कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर कार्टून वीडियो ,UI /UX में बहुत काम होता है। आज समय में बहुत सारे छोटे -छोटे इन्फॉर्मेशनल कार्टून वीडियो बनायें जाता है। 30 सेकंड का एक वीडियो बनाने का फीस 600 से 700 रूपये चार्ज किये जाते हैं। बहुत बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ भी अपने कामों के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर को रखते हैं।

Freelancer :- यदि आपके पास कोई भी स्किल है और आप घर बैठे काम करके कमाई करना चाहते हैं तो आप फ्रीलांसर का जॉब आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आप फ्रीलांसर जैसे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप कमाई कर सकते हैं।

Receptionist :- यदि आप मात्र 5 से 7 घंटों का जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए Receptionist का जॉब बहुत बढियाँ रहेगा। डेंटल डॉक्टर ,स्कूल , हॉस्पिटल ,ऑफिस में Receptionist का जॉब आपको आसानी से मिल जायेगा। इसमें आपको कई अधिक फिजिकल वर्क करने की आवश्यकता नहीं होगी और रेस्ट टाइम में आप अपनी पढाई भी कर सकते हैं।

Web Developer :- Web Developer की जॉब में आपको अच्छी कमाई होगी। आप आने स्किल के अनुसार महीने के लाखों रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। लेकिन इस जॉब करने के लिए आपको वेब डेवलपमेंट सीखना होगा। आप फ्री में यूट्यूब पर वेब डेवलपमेंट का कोर्स करके पार्ट टाइम जॉब शुरू कर सकते हैं।

Personal trainer :- यदि आप एक जिम ट्रेनर ,योग ट्रेनर हैं तो आपको पर्सनल ट्रेनर के रूप में कुछ घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगा। आप रोजाना सुबह के 2 – 4 घंटे दे कर लोगों का पर्सनल ट्रेनर बन सकते हैं।

Administrative Assistant :- किसी भी संस्थान को चलाने के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। टीम में कई प्रकार के मेंबर होते हैं जिनका अलग अलग काम होता है। एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट भी एक पोस्ट होता है। आप इस जॉब को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Babysitter :- यदि आपको बच्चों के देख भाल करने में रूचि है तब आपको babystitter जॉब करना चाहिए। इस को आप पार्ट टाइम और फुल टाइम कर सकते हैं। इस तरह के जॉब में आपको बच्चों की पूरी देखभाल करनी होती है। इस तरह के जॉब करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Library Assistant :- यदि आपको पढाई के साथ-साथ कमाई भी चाहिए तो आपको लाइब्रेरी असिस्टेंट का जॉब करना चाहिए। यहाँ आपको अपने जरूरत के अनुसार पढ़ने को बुक भी मिल जाये। यदि आप दिल्ली ,पटना जैसे शहर में हैं तो आपको लाइब्रेरी असिस्टेंट का जॉब जरूर खोजना चाहिए।

Sales Associate :- मॉल ,होटल ,real estate , कंपनी में उनके प्रोडक्ट को बेचने को बेचने से लेकर कस्टमर को पूरी तरह से संतुष्ट करने के लिए सेल्स एसोसिएट की आवश्यकता होती है। Sales Associate जॉब अच्छी कमाई वाला जॉब है।

Customer service support :- बहुत सारे कंपनी अपने प्रोडक्ट के फीडबैक और कस्टमर के रिव्यु और शिकायत के लिए कस्टमर सर्विस सपोर्ट जॉब ऑफर करते हैं। इस तरह के जॉब आप घर बैठे और ऑफिस जाकर भी कर सकते हैं। इस तरह के जॉब में आपको अच्छी कमाई होगी।

Babysitter : यदि आप एक महिला हैं और आपको बच्चों से लगाव है तो आपको babysitter जॉब करना चाहिए। ये जॉब आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं। अधिकाँश वर्किंग फॅमिली में बच्चों एवं बुजर्गों के देखभाल के लिए babysitter जॉब पर लोगों को रखा जाता है। इस जॉब में आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

Virtual Assistant :- अधिकाँश आईटी कम्पनियों में कस्टमर केयर सर्विस कस्टमर दिए जाते हैं। लेकिन कस्टमर की सहायता के लिए Virtual Assistant भी रखे जाते हैं जहाँ कस्टमर चैट करके अपनी जानकारी को पा सकते हैं। Virtual Assistant जॉब आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं। इसमें आपको अधिकाँश लैपटॉप से काम करना होता है। इसीलिए आप कहीं से भी काम कर सकते हैं।

Brand ambassador :- बहुत सारे छोटे कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए ब्रांड एम्बेसडर रखते हैं। इनका काम होता है कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना ऑडियो और वीडियो के जरिये। ये काम भी पार्ट टाइम है। इसमें जरूरत के अनुसार काम आते हैं और आपकी कमाई भी अच्छी हो जाती है।

Sales Associate :- Sales Associate जॉब भी पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं अधिकाँश कार ,बाइक शो रूम वाले अपने यहाँ कार ,बाइक के फीचर की जानकारी के लिए Sales Associate और Sales person को रखते हैं

Bartender :- यह एक प्रोफेशनल जॉब है इसमें आपको पब ,होटल के बार में लोगों को serves alcoholic and non-alcoholic beverages करना होता है। इसमें आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं।

Translator :- कोर्ट, होटल ,रेस्टुरेंट ,ऑफिस ,हिस्टोरिकल प्लेस पर Translator की बहुत माँग होती है। यदि आप किसी भी विदेशी भाषा को जानते हैं तो आप ट्रांसलेटर का जॉब आसानी से कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आप किसी पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं तो आपको किसी भी एक स्किल को अवश्य सीखना चाहिए। रोजगार ,नौकरी ,बिज़नेस ,पढाई ,खेती -बड़ी से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *