Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online : बिहार में ब्लॉक KRP भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया , ऐसे अप्लाई करें।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online :-दोस्तों यदि आप भी बिहार में जॉब करना चाहते हैं तो ये सही मौका है। बिहार में अभी ब्लॉक स्तर के कई जॉब निकले हैं (बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर ) से लेकर ब्लॉक KRP पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू है।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online detail

बिहार सरकार द्वारा बिहार के महादलित ,दलित एवं अल्पसंख्यक ,अति पिछड़ा के लिए आंचल योजना के तहत कार्य कर रहे उत्थान केंद्र और तालीमी मरकज के अनुश्रवण के लिए बिहार के प्रत्येक ब्लॉक पर Block KRP पदों पर बहाली के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।बिहार के सभी योग्य कैंडिडेट इस ब्लॉक KRP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार में कुल 269 पदों ब्लॉक KRP के लिए भर्ती होगी।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 :- ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। आप सभी कैंडिडेट डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन 24 फरवरी लेकर 18 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। Bihar Block KRP Vacancy 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आपको इस आर्टिकल में पूरी तरह से मिल जायेगा।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Short overview

Post NameBihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online
Post Categorybihar government job
Job profileblcok KRP
Application feeNill
Total Post269
Official notification23-02-2024
Applicatin Start date24-02-2024
Application Close date08-03-2024

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Educational Qualification–

ऑनलाइन करने से पहले Bihar Block KRP Vacancy 2024 के आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकरी अवश्य होनी चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।

  • आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होगी |
  • आवेदक सिर्फ अपने जिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के उस जिले का स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होगी,

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Important Document

Block Key Resource Person की पदों पर ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है।

  • 10th का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12th का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • अत्यंत पिछड़ी जाति/पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत क्रीमी लेयर रहित जाति प्रमाण पत्र,
  • सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर के लिए EWS सर्टिफिकेट

Bihar Block KRP Vacancy 2024: Merit List Pattern

Matric Maximum 30 Marks
Inter Maximum 30 Marks
Graduation or Above QualificationMaximum 10 Marks
candidates Having Literacy Experience5 Marks Maximum 40 Marks

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Salary

बिहार ब्लॉक KRP पदों पर बहाल होने पर सभी कैंडिडेट को 10 हजार रूपये मासिक सैलरी दिए जायेंगे। KRP माह में कम से कम 20 दिन का अनुश्रवण करेंगे, इसके लिए उन्हें अनुश्रवण भत्ता के रूप में प्रतिदिन 500 रु० की दर से (20 दिन x 500) अधिकतम 10,000/- रु० मासिक अनुश्रवण भत्ता का भुगतान किया जाएगा। KRP पद पर चयनित व्यक्ति भविष्य में नियमित नियुक्ति/नियमतीकरण का कोई दावा नहीं करेंगे और न ही ऐसा कोई दावा विचारणीय होगा.

Bihar Block KRP Vacancy 2024 online apply

  • बिहार में block krp online apply 2024 करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल पर यूजर id और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
  • आईडी और पासवर्ड डालकर आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको सभी जानकरी अच्छे से भर ,सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को उपलोड करना होगा।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Selection Process

बिहार में block KRP पदों भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। जिस भी कैंडिडेट को अधिक अंक मिलेगा उनका चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को मेधा सूची की तैयारी में शैक्षणिक योग्यता पर अंक का निर्धारण।

मैट्रिक – अधिकतम 30 अंक
इंटर – अधिकतम 30 अंक
स्नातक – अधिकतम 10 अंक

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को जानकारी पसंद आयी होगी। सरकारी योजना ,स्कॉलरशिप ,नौकरी ,खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया चैनल से जुड़ें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *