beltron data entry operator ki taiyari kaise kare 2024

बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री की तैयारी कैसे करें 2024 | बिहार बेल्ट्रॉन में आई DEO की नई भर्ती, beltron data entry operator ki taiyari kaise kare 2024.

Bihar Beltron Deo Recruitment 2024 :- बिहार के सभी युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। नौकरी की तलाश कर रहे सभी युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बिहार के विभिन्न कार्यालयों में मैनपावर बेल्ट्रॉन के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें कई सारे पदों के लिए बिहार के युवाओं चयन किया जाता है। बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर ,स्टेनोग्राफर ,deo जैसे पदों पर भर्ती की जाती है। आज हम बात करेंगे बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब के बारे में।

beltron data entry operator ki taiyari kaise kare 2024.

bihar beltron deo job vacancy आ चुकी है। आप सभी लम्बे समय से deo job vacancy की तैयारी रहे हैं, लेकिन बहुत सारे कैंडिडेट ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी कन्फूशन है की बेल्ट्रॉन deo की (beltron data entry operator ki taiyari ) तैयारी कैसे करें ,तो आपको घबराने आवश्यकता नहीं इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगा। beltron deo ki taiyari karen 2024 me

दोस्तों आप सभी को बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए। आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आपको कंप्यूटर टाइपिंग जरूर आना चाहिए। आप सभी को हिंदी और इंग्लिश दोनों टाइपिंग जरूर आना चाहिए। इसके साथ आपको Mangal font पर टाइपिंग करना होगा। इसके साथ ही आपको remington-gail keyboard पर टाइपिंग करें। और आपको एग्जाम की तैयारी भी करनी होगी।

beltron deo exam :- आप सभी को बेल्ट्रॉन deo की तैयारी में आपको एग्जाम की तैयारी करनी होगी। beltron deo exam में 60 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। प्रत्येक क्वेश्चन 1 मार्क्स का होता है। beltron deo एग्जाम में करंट अफेयर्स ,General English, बेसिक कंप्यूटर से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

beltron data entry operator ki taiyari के दौरान आपको सबसे पहले एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही रोज टाइपिंग प्रैक्टिस भी लगातार करना चाहिए। हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग में कम से कम 1 घंटा जरूर दें। टाइपिंग दौरान बैकस्पेस key का बहुत कम उपयोग करना चाहिए।

नोट :- टाइपिंग करते समय बैकस्पेस नहीं दबाएँ। जितना हो सके बैकस्पेस का कम यूज़ करें।

Bihar Beltron Deo Recruitment 2024

बिहार में पंचायत कार्यालय के अलावे और ब्लॉक ,अनुमंडल ,जिला स्तर के कार्यालय में बेल्ट्रॉन के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली की जाती है। डाटा इंट्री ऑपरेटर की बहाली बिहार के सभी कार्यालय में खाली पदों को भरने के लिए किया जाता है। एक बार में बहाली प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेरिट लिस्ट और कार्यालय के माँग के अनुसार बेल्ट्रॉन deo विभिन्न कार्यालय में भेजा जाता है। इस आर्टिकल में आपको बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर बहाली की पूरी जानकारी दी जायेगी।

Bihar Beltron Syllabus 2024 : Overview

CategoryLatest Jobs
Post NameBihar Beltron Deo Recruitment 2024 (Data Entry Operator)
Who Can ApplyAll India Candidate Apply
Job LocationBihar (District Block, Bihar)
Total Questions60 MCQs
Passing Marks50%
Exam Duration Time 60 Minutes (Each Question 1 Minute)
Negative MarkingNO negative marking.
Paper LanguageEnglish/Hindi
Marking Scheme1 Mark will be allotted for Every Correct Answer
Exam ModeCBT (Online)
Type of QuestionsObjective Type (MCQs)
Venue of ExamMentioned In the Admit Card
Beltron Official WebsiteClick Here

Beltron eligibility criteria for deo | Beltron data entry operator criteria.

Bihar Beltron Deo eligibility criteria :- बेल्ट्रॉन में डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए आपके पास आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अवश्य होनी चाहिए। आइये जानते हैं।

  • आवेदक का 12 वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए ,
  • हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।
  • कम से कम 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए।
  • या 12 वीं पास और BSDM (बिहार कौशल विकास मिशन ) द्वारा 400 घंटे का DDEO का कोर्स सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए।

बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा फीस

Bihar beltron deo examination fee :- आप सभी को बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा फीस की पूरी जानकारी जायेगी। उम्मीदवरों फीस उनके केटेगरी के अनुसार तय किया गया है। Application Fee for BELTRON deo Recruitment 2024 .

CategoryApplication Fee
General/Other1000/-.
SC/ST/PH/Female250/-
Payment ModeOnline

Required Documents for BELTRON Data Entry Operator Vacancy Online apply 2024

BELTRON Data Entry Operator Vacancy Documents :- आप सभी उम्मीदवारों को beltron deo job/vacancy में ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अवश्य होना चाहिए।

  • दसवीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण / निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट सीजे फोटो
  • कम्प्युटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • विकलांगता सर्टिफिकेट (आवश्यकतानुसार)

Bihar Beltron deo Vacancy Selection Process 2024

बेल्ट्रॉन द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर का सिलेक्शन प्रोसेस 3 चरणों किया जाता है। आप सभी को सिलेक्शन की पूरी जानकारी दी जा रही है।

beltron Computer Based Test (CBT) :- सबसे पहले आप सभी को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। इसमें आपको बेसिक कंप्यूटर से रिलेटेड MCQ क्वेश्चन पूछे जायेंगे। जिसमें प्रश्नों की सँख्या 60 निर्धारित गई है। एग्जाम के लिए आपको 1 घंटे मिलेगा। उम्मीदवारों को कम से कम 50 %अंक लाना अनिवार्य है।

Computer Typing Test (Hindi 25 WPM / English 30 WPM) :- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम टेस्ट होने के बाद उसी दिन टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। आप सभी टाइपिंग टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों में दे सकते हैं। टाइपिंग टेस्ट आपको Mangal Font पर देना होगा। टेस्ट आपको Remington-Gail कीबोर्ड पर देना होगा।

Beltron Merit list 2024 :- एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट में प्राप्त अंकों आधार मेरिट लिस्ट तैयार जाता है। मेरिट लिस्ट में आने के बाद विभाग से प्राप्त अधियाचना पर मेरिट लिस्ट से कैंडिडेट को कार्यालय में भेजा जाता है।

Bihar Beltron deo Syllabus 2024

आप सभी उम्मीदवारों को बेल्ट्रॉन DEO जॉब पाने के डिटेल सिलेबस अवश्य पढ़ना चाहिए। सिलेबस को आप सभी ध्यान पढ़ें। और सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

Name of the SubjectDetailed Syllabus
General EnglishGrammar. Vocabulary. Verb. Subject-Verb Agreement. Adverb. Idioms & Phrases. Sentence Rearrangement. Comprehension. Tenses. Error Correction. Synonyms. Fill in the Blanks. Articles. Unseen Passages. Antonyms etc.
General Knowledge Current Events – Regional, National & International, Indian Polity,
Numerical AbilityTime and Work. Relationship Concepts. Number Systems. Averages. Analogies. Mensuration. Discount. Fundamental arithmetical operations. Decimals and Fractions. Time and Distance. Profit and Loss. Verbal and Figure Classification. Percentages. A relationship between Numbers. Interest. Verbal Series. Non-Verbal Series. Ratio and Proportion. Ratio and Time. Coding-Decoding. Mental Ability. Use of Tables and Graphs. Computation of Whole Numbers.
ComputerWindows, MS PowerPoint, MS Excel, MS Office, MS Word, internet,printer,

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी में क्या काम करना होता है?

Beltron data entry operator का काम ऑफिस के सभी काम को कंप्यूटर की मदद से करना होता है। जैसे लेटर टाइपिंग,ऑनलाइन डाटा इंट्री,इत्यादि किया जाता है। डाटा entry ऑपरेटर को पंचायत ,ब्लॉक ,अनुमंडल ,जिला कार्यालय में जॉब मिलता है।

Bihar Beltron deo online apply process

Bihar Beltron deo online apply process :- आप सभी उम्मीदवारों को बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे आपको बेल्ट्रॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिनांक 20/02/2024 से शुरू होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15/03/2024 तक है। आप सभी ऑनलाइन आवेदन करने पहले आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके रखें। सभी डॉक्यूमेंट को सही फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें। फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद आप पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगले आर्टिकल में बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर की तैयारी कैसे करना है इसकी भी जानकारी आप सभी जायेगी।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here
Apply onlineक्लिक करें।
Beltron notificatinclick here
  1. What is the qualification for Beltron deo?

    candidate should be 12th passed .

  2. What is the last date for Beltron deo vacancy?

    Last date for beltron deo is 15/03/2024.

  3. What is the salary of Beltron Deo per month?

    Beltron deo salary approx between 20k to 25k.

  4. बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री की सैलरी कितनी होती है?

    बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर की सैलरी 25 हजार लेकर 30 हजार के बिच होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *