chhat par bagwani yojana apply.

{2024}बागवानी करने वालों को सरकार दे रही है।37000 रूपये आप भी योजना का लाभ उठायें। chhat par bagwani yojana apply.

chhat par bagwani yojana apply बिहार में बागवानी करने वाले सभी किसनों के लिए बहुत अच्छी खबर है। शहरों में रहने वालों लोगों के पास सबसे बड़ी समस्या होती है। केमिकल फ्री और फ्रेश साग -सब्जी खाने की ,मार्केट में मिलने वाले अधिकांश साग -सब्जी केमिकल वाले होते हैं। chhat par bagwani yojana apply.

जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियाँ होती है। उन्हें स्वास्थ सम्बंधित कई तरह के रोग होते हैं। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए लोग धीरे -धीरे अपने घरों के बालकोनी ,आँगन ,छतों पर ही गार्डनिंग करने लगे हैं,

छतों पर ही गार्डनिंग करने से लोगों फ्रेश सब्जियों के अलावे फ्रेश फल भी उपलब्ध हो जाते हैं। लोगों का स्वस्थ भी सुधर रहा है। लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। यदि आपको भी अपने घर ,छत पर गार्डनिंग करना पसंद करते हैं ,आप बिहार में पटना ,गया ,भागलपुर ,और मुजफ्फरपुर में रह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है आपको बिहार सरकार की छत पर बागवानी योजना 2024 (rooftop gardening scheme 2024 ) की जानकरी अवश्य होनी चाहिए।

इस योजना के जरिये छत पर खेती करने वाले किसानों को केमिकल फ्री फल और सब्जी उगाने के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है। आप को आप सभी को इस योजना की पूरी जानकारी डिटेल में उपलब्ध कराई जा रही है। आप सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

छत पर बागवानी योजना क्या है ? | chhat par bagwani yojna kya hai?

छत पर बागवानी योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये छतों पर केमिकल फ्री साग सब्जी और फलों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा है। सरकार द्वारा सभी किसानों को सब्सिडी उपलब्ध कराया जाता है।

कौन अप्लाई कर सकता है ? | who can apply for chhat par bagwani yojna

वर्तमान में इस योजना की शुरुवात बिहार के कुछ शहरों में शुरू किया गया है। जिसमें पटना ,गया ,भागलपुर और मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के सभी को ऑनलाइन होगा। दो तरीके से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। स्वयं और ग्रुप मेंबर ,सहकारी समिति ,कंपनी ,फर्म ,एजेंसी के माध्यम से।

छत पर बागवानी योजना स्वयं | chhat par bagwani yojna for individual.

छत पर बागवानी योजना में आप स्वयं भी अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें आपके पास कम से कम 300 वर्ग फीट का छत उपलबध हो । एक आदमी अधिकतम दो इकाई आवेदन कर सकता है।

छत पर बागवानी योजना ग्रुप | rooftop gardening scheme for farm,company

छत पर बागवानी योजना का लाभ सहकारी समिति ,सोसाइटी ,कंपनी ,फर्म के द्वारा भी लिया जा सकता है। 5 इकाई तक का लाभ लिया जा सकता है।

छत पर बागवानी योजना सब्सिडी 2024

rooftop gardening subsidy in bihar इस योजना जरिये किसानों को दो तरह के लाभ जायेंगे। पहला फार्मिंग बेड योजना अंतर्गत अवयव और दूसरा गमले की योजना अंतर्गत मिलने वाले उत्पादन। इन योजनाओं के जरिये किसानों को फार्मिंग बीएड सेटअप करने के लिए बागवानी योजना के तहत 300 वर्ग फीट में पौधे लगाने पर 50,000 इकाई लागत का 75 प्रतिशत यानी 37,500 रुपये सब्सिडी दिया जायेगा। गमले की योजना अंतर्गत इकाई लागत का 10000 रुपये का 75 फीसदी यानी 7500 रुपये सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा।

किन-किन यंत्रों पर मिलती है सब्सिडी | rooftop gardening subsidy on equipment.

फार्मिंग बेड योजना अंतर्गत आपको पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम, जैविक गार्डनिंग किट, फ्रूट बैग, राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग, फल के पौधे, सैंपलिंग ट्रे, खुरपी और ड्रिप सिस्टम के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी लेने के लिए आपके पास छत पर कम से कम 300 वर्ग फुट का खुला स्थान होना चाहिए.

छत पर बागवानी योजना पौधा लिस्ट

छत पर बागवानी योजना अंतगर्त आप इन सभी पौधों को लगा सकते हैं।

  • सब्जी – बैंगन, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी और कद्दू इत्यादि।
  • फल- अमरूद, नींबू, पपीता, आम, अनार और अंजीर
  • औषधीय पौधे -घृतकुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा

नोट :- गमले योजना में आपको गमले के उंचाई के अनुसार पौधों को लगाना है।

छत पर बागवानी योजना में अप्लाई कैसे करें। chhat par bagwani yojana apply.

छत पर बागवानी योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी किसान भाई को ऑनलाइन अप्लाई करना है। आइये जानते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में।

  • सबसे पहले आपको हॉर्टिकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के (आवेदन करें ) बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको Individual और Member of Registered Group/Firm/Company/Agency/Government/Cooperative(VegFed) दो ऑप्शन मिलेगा।
  • आप अकेले हैं तो Individual को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
  • इसके आपको फॉर्म में माँगी गई जानकारी को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

छत पर बागवानी योजना के लाभ

आइये जानते हैं छत पर बागवानी योजना के लाभ के बारे में।

  • छत पर बागवानी योजना के जरिये किसानों को 37500 रूपये का सब्सिडी जायेगा।
  • इस योजना से सहकारी समिति भी जुड़ सकते हैं।
  • किसानो का लागत कम होगा।
  • अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ कर लाभ ले सकते हैं।
  • लोगों को केमिकल फ्री आर्गेनिक सब्जी,फल खाने को मिलेगा।

साराँश

उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती -बाड़ी ,सरकारी योजना ,स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल प्लेटफॉर्म से अवश्य जुड़ें।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
ऑनलाइन अप्लाई करेंक्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *