nmmss scholarship

NMMSS Scholarship 2023-24 bihar ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। जानिए Online Apply, Date, Eligibility & Full Notification.

NMMSS Scholarship 2023-24 bihar :- बिहार के सभी मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी है। NMMS Scholarship 2024 में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। वैसे सभी स्टूडेंट जो NMMS Scholarship के नोटिफिकेशन और ऑनलाइन का इंतजार कर रहे थे। अब वे स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NMMS Scholarship से जुड़ी सभी जानकरी के लिए आप से निवेदन है। इस आर्टिकल के साथ बने रहें। यहाँ आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

जैसा की आप सभी को मालूम होगा। NMMS Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। NMMS Scholarship online अप्लाई 10 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। बिहार के सभी स्टूडेंट मेधावी छात्र जिन्हें स्कॉलरशिप की आवश्यकता हैं वे जल्द से जल्द अप्लाई करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 नवम्बर, 2023 है।

NMMSS Scholarship 2023-24 – Short Overview

Post NameNMMSS Scholarship 2023-24
Post CategoryScholarship
Scholarship NameState Level National Means-Cum-Merit
Scholarship Scheme (N.M.M.S.S) Examination
Scholarship YearAcademic Year 2023 -24
Who Can Apply?8th Class student
Mode of ApplicationOnline
Scholarship online start date10th October, 2023
Scholarship online last date03rd November, 2023
Official WebsiteClick Here

Bihar NMMSS Scholarship क्या है?

Bihar NMMSS (National Means-Cum-Merit Scholarship) Scholarship केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कॉलरशिप है। केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप का उदेश्य देश के गरीब और मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप के जरिये वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे इन मेधावी छात्रों को पढ़ाई में वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ें।

Bihar NMMSS (National Means-Cum-Merit Scholarship) Scholarship एक सरकारी छात्रवृत्ति योजना है जो बिहार राज्य के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित होती है और इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे आने वाले प्रतिभाशाली और अध्ययनरत छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनके उच्च शिक्षा की दिशा में मदद करना है।

Bihar NMMSS Scholarship के जरिये कक्षा 9 और 12 तक की पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। भारत सरकार की National Means-Cum-Merit Scholarship के जरिये देश के 1 एक लाख स्टूडेंट का सिलेक्शन किया जायेगा। सभी राज्यों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है। बिहार राज्य का कोटा 5433 है। बिहार में 5433 छात्रों का सिलेक्शन स्कॉलरशिप के लिए किया जायेगा।

Required Documents For NMMSS Scholarship 2023-24?

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आप स्टूडेटंट को स्कॉलरशिप में लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। आप सभी स्टूडेंट से आग्रह है। किसी भी पुराने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सबिमट नहीं करें। हमेशा नए दस्तावेजों को अच्छे से स्कैन करके अपलोड करें।

  • स्टूडेंट का आधार कार्ड,
  • छात्र /छात्राओं का स्कूल आई.डी कार्ड,
  • कक्षा 7वीं पास करने का प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांगजन प्रमाण पत्र ( यदि हो तो ),
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग हेतु EWS Certificate ,
  • बैंक खात पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Required Eligibility For NMMSS Scholarship 2023-24?

Eligibilty Criteria for Bihar NMMSS Scholarship 2023-24 की पूरी जानकारी आप सभी के पास अवश्य होनी चाहिए। आइये जानते हैं आवश्यक पात्रता के बारे में।

  • स्टूडेंट किसी भी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों।
  • 8वीं कक्षा के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा 7वीं कक्षा में 55% अंकों से पास होना चाहिए। जिसमें SC /ST स्टूडेंट को 5% की छूट है।
  • यदि छात्र किसी भी नवोदय विद्यालय ,केंद्रीय विद्यालय और आवासीय में पढ़ाई कर रहे हैं तो वे इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आवेदक के माता पिता की आय सभी स्रोतो से वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Bihar NMMSS Scholarship 2023 Apply Online kaise karen?

Bihar NMMSS Scholarship 2023 Apply करने की पूरी जानकारी आप सभी को बहुत ही आसान भाषा दी जायेगी। आप सभी खुद से भी ऑनलाइन आवेदक कर पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहलेस्कॉलरशिप के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल पोर्टल का लिंक निचे आपको को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

NMMSS Scholarship 2023-24

ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको Candidate Registration & Login मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद  New User click here to Register  

NMMSS Scholarship 2023-24

New User click here to Register  लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।

NMMSS Scholarship 2023-24

एप्लीकेशन फॉर्म को बहुत ही सावधानीपूर्वक भरना होगा।

ऑनलाइन सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरते हुये आपको पूरा फॉर्म अच्छे से भरना है। और स्कैन किये गए डॉक्यूमेंट को आवश्यक फॉर्मेट में एडजस्ट करके के अपलोड करें।

स्कॉलरशिप का फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आपको आपको फॉर्म सबमिट करें। उसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

सारांश

इस लेख में आप सभी को State Level National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme (N.M.M.S.S) Examination,2023-24 की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी अवश्य अच्छी लगी होगी। आप सभी से निवेदन है। इसे अपने दोस्तों और छोटे भाई-बहनों बिच में जरूर शेयर करें।

Bihar NMMSS Scholarship 2023 Important Dates and links

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
Official Notification Release Date23-09-2023
Apply Start Date10-10-2023
Online Apply Last Date03-11-2023
Admit Card Release26-12-2023 to 07-01-2024
Exam Date07-01-2023
Provisional Answer Key13-01-2023
Online Objection20-01-2023
Apply online Click here

FAQ

  1. What is NMMS scholarship amount?

    NMMS scholarship amount

  2. NMMS scholarship में कितना रुपया मिलता है।

    NMMS scholarship में स्टूडेंट को 12 हजार रूपये प्रत्येक साल मिलता है।

  3. NMMS scholarship के लिए कौन -कौन अप्लाई कर सकता है।

    NMMS scholarship में 8 वीं क्लास के सभी छात्र /छात्रायें अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *