bakari palan

बकरी पालन योजना सब्सिडी 2023 । मिलेगा 60% की सब्सिडी भी। आज ही अप्लाई करें। bakari palan yojna in hindi

Table of Contents

बकरी पालन | bakari palan subsidy सरकार की योजना और इससे कैसे होगा लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन गाय पालन करने की तुलना में बहुत ही सस्ता और अच्छा व्यवसाय माना जाता है। कम पूँजी और कम संसाधन में भी बकरी पालन अच्छे हो जाता है। एक बकरी से एक साल में लोग 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं। बकरी पालन कभी भी घाटे का सौदा नहीं होता है। आज भी बहुत सारे ग्रामीण बकरी पालन करते हैं। इसीलिए बकरी को गरीबों का गाय कहा जाता है। लेकिन आज बकरी पालन एक अच्छे बिज़नेस के तौर पर फल फूल रहा है। आज अमीर लोग भी फार्म बना कर बकरी पालन कर रहे हैं। goat farming in hindi

छोटे स्तर पर बकरी पालन करने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए भारी सब्सिडी दिया जा रहा है। हाल के दिनों में राज्य सरकार ने पैसों की मंजूरी दे दी है। इस योजना के शुरू होने से बकरी पालन करने वाले किसानों को 60 प्रतिशत की भारी सब्सिडी भी मिलेगा। अभी भी बहुत सारे गरीब किसान दूसरों के खेतों में काम करते हैं। उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। बकरी पालन (Goat farming) और खेती दोनों साथ -साथ कर अपनी आमदनी बढ़ायेंगे ।

बिहार में 50% की सब्सिडी। मशरूम की खेती, उत्पादन ईकाई, और मशरूम स्पॉन यूनिट लगने पर मिलेगा। जल्दी करें।

पहले के दिनों में गाँव के लोग माँसाहारी भोजन कम खाते थे। लेकिन अब मार्किट डिमांड बदल गया है। अब लोगों मार्केट में नॉन वेज आइटम ज्यादा खाते हैं। आपको बता दें। बकरी पालन लोग मांस और दूध के लिए करते हैं। मार्केट में बकरी का मांस और दूध बहुत माँग है। कई बिमारियों डॉक्टर बकरी का दूध पिने का सलाह देते हैं। मांस की बढ़ती माँग तो देखते हुए आज बकरी पालन बहुत करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ये बिज़नेस हमेशा लाभ देने वाला है इसमें कभी हानि नहीं होता है। बकरी पालन में बहुत कम मेहनत है कोई खास देख भाल नहीं और नहीं ही किसी प्रकार का विशेष चारे की जरूरत होती है। पत्तियों से इनका पेट भर जाता है।

बकरी फार्म खोलने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (subsidy) | goat farming loan in bihar

कम आय वाले , पढ़े लिखे बेरोजगार ,छोटे बकरी पालक किसानों को एक समुचित आय का साधन मिले। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत व्यक्ति को खुदका बकरी फार्म खोलने के लिए आप तीन तरह के प्लान को अपना सकते हैं।

  • 20 बकरी+ 1 बकरा क्षमता वाला फार्म
  • 40 बकरी+2 बकरा क्षमता वाला फार्म
  • 100 बकरी+ 5 बकरा क्षमता का फार्म

आप अपने पास उपलब्ध जमीन के हिसाब से तीनो में से कोई एक फार्म शुरू कर सकते हैं। बकरी फार्म (Goat farm) खोलने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) एवं प्रशिक्षण (Training) भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ राज्य के सभी व्यक्ति ले सकते हैं। जाति के अनुसार सब्सिडी का निर्धारण किया गया है। सामान्य वर्ग वाले व्यक्ति को इस योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) का लाभ उठा सकते हैं।

योजना के तहत दिया जाएगा बकरी पालन का प्रशिक्षण | bakri palan kaise karen | बकरा पालन कैसे करें

यदि आप अभी तक ये सोच रहे हैं बकरी पालन में बकरी को चराने की जरूरत होती है तो अब ऐसा बिलकुल नहीं है। बहुत सी प्रजाति की बकरियों को आप शेड /फार्म में पाल सकते हैं। आपको इनको चराने की आवश्यकता नहीं होती है। इसी लिए घबराने की जरुरत नहीं है अब आपको बकरी पालन की पूरी ट्रेनिंग सरकार द्वारा निर्धारित संस्थान के द्वारा बकरी पालन का ट्रेनिंग दिलाया जायेगा। बकरी पालन का प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा आपके जिले के आस पास के ट्रेनिंग सेण्टर को चिन्हित किया जायेगा। सभी चयनित लाभार्थी को बकरी फार्म को कम से कम 5 वर्षों तक संचालित करना जरूरी होगा।

बकरी पालन पर कितनी आएगी लागत और कितना मिलेगा अनुदान

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी फार्म खोलने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके अनुसार ही प्रति बकरी फार्म की इकाई लागत निकाली गई है। इकाई लागत में बकरी पालन के लिए जगह, शेड निर्माण, बकरी एवं बकरे की खरीद, इंश्योरेंस आदि में आने वाली लागत को जोड़ा गया है जिस पर ही लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

यदि आप सोच रहे हैं की बकरी पालन फार्म बनाने और बकरी खरीदारी में कितना खर्च आयेगा। तो आप निश्चिन्त रहे। राज्य सरकार के द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी फार्म खोलने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें आपको इकाई लागत में बकरी पालन के लिए जगह, शेड निर्माण, बकरी एवं बकरे की खरीद, इंश्योरेंस सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध है।

सामान्य वर्ग के लिए प्रति इकाई लागत और सब्सिडी (subsidy)

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत तीनों केटेगरी में बकरी फार्म खोलने के लिए सामान्य वर्ग के व्यक्ति को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। तीनों केटेगरी में बकरी फार्म खोलने की अनुमानित लागत मूल्य के अनुसार सब्सिडी की जानकारी इस प्रकार है।

20 बकरी+1 बकरा क्षमता का फार्म सामान्य वर्ग के लिए :- इसमें प्रत्येक इकाई के लिए अनुमानित लगत मूल्य 2.42 लाख रुपए है। जिस पर सामान्य वर्ग के व्यक्ति को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगा। इस तरह 20 बकरी व एक बकरा क्षमता ईकाई बकरी फार्म (Goat farm) खोलने के लिए कुल 1.21 लाख रुपए तक का अनुदान मिल सकता है।

40 बकरी+2 बकरा क्षमता सामान्य वर्ग के लिए :- इसमें प्रत्येक इकाई के लिए अनुमानित लगत मूल्य 5.32 लाख रुपए है। जिस पर सामान्य वर्ग के व्यक्ति को 50 % का छूट मिलेगा। इस तरह 40 बकरी+2 बकरा क्षमता ईकाई बकरी फार्म (Goat farm) खोलने पर आपको कुल 2.66 लाख रूपये तक का अनुदान मिल सकता है।

100 बकरी+ 5 बकरा क्षमता सामान्य वर्ग के लिए :- इसमें प्रत्येक इकाई के लिए अनुमानित लगत मूल्य 13.04 लाख रूपये है। जिस पर सामान्य वर्ग के व्यक्ति को 50 % का छूट मिलेगा। इस तरह 100 बकरी+ 5 बकरा क्षमता ईकाई बकरी फार्म (Goat farm) खोलने पर आपको कुल 6.52 लाख रूपये तक का अनुदान मिल सकता है। बकरी फार्म के अलावे आपको चारे के लिए 100 डिसमिल खेती का जमीन रखना होगा।

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए प्रति इकाई लागत पर मिलने वाली सब्सिडी (subsidy)

अनुसूचित जाति वर्ग किसान को बकरी फार्म खोलने के लिए तीनों केटेगरी में किसी भी केटेगरी में अप्लाई करते हैं तो उन्हें कुल 60 % सब्सिडी सरकार द्वारा दी जायेगी।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए प्रति इकाई लागत पर मिलने वाली सब्सिडी (subsidy)

अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को बकरी फार्म खोलने के लिए तीनों केटेगरी में किसी भी केटेगरी में अप्लाई करने पर उन्हें कुल 60 % सब्सिडी सरकार द्वारा दी जायेगी।

समेकित बकरी एवं भेड़ पालन विकास योजना के लिए आवश्यक (documents) डॉक्यूमेंट

किसान भाईयों यदि आप समेकित बकरी एवं भेड़ पालन विकास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट अवश्य होनी चाहिए। आइये जानते हैं सभी डॉक्यूमेंट के बारे में।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवदेक का जाति प्रमाण-पत्र
  • जमीन का एलपीसी या अधतन रसीद ,यदि जमीन लीज पर है तो लीज प्रमाण पत्र
  • प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र या साक्ष्य

बकरी पालन फार्म के लिए कैसे करें आवेदन | bakari palan ke liy aawedan kaisen karen?

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी पालन फार्म पर सब्सिडी (Subsidy on goat rearing farm) का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 19 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड या वोटर कार्ड होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन करते समय वांछित कागजात/दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा

बकरी फार्म खोलने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

साराँश

किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। इसी तरह सरकारी योजना की जानकारी ,स्कॉलरशिप ,नौकरी की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
Direct Link To Apply OnlineClick here

FAQ



  1. बकरी पालन से कमाई कैसे होती है?

    बकरी पालन करके आप माँस ,दूध बेच कर महीने के 30 से चालीस हजार की कमाई कर सकते हैं।

  2. गाँव में बकरी पालन के लिए सरकारी योजना क्या है।

    समेकित बकरी एवं भेड़ पालन विकास योजना का लाभ लेकर आप गाँव में बकरी पालन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *