12th ke bad fashion designer kaise bane दोस्तों यदि आप भी बारहवीं की पढाई कर रहे हैं या 12वीं क्लास पास कर लिया है लेकिन आगे की पढ़ाई और करियर को लेकर चिंता में हैं तो आपको घबराने की जोई जरुरत नहीं है। आज हम आपके लिए लायें हैं एक बेहतरीन कोर्स की जानकारी जिसमें लड़कियों का ज्यादा दबदबा है। लड़के और लड़कियाँ दोनों इस कोर्स को कर सकती हैं। यदि आपके अंदर थोड़ी सी क्रिएटिविटी है तब तो ये कोर्स आपको जरूर करना चाहिए। क्योंकि फैशन इंडस्ट्री क्रिएटिव लोगों के लिए स्वर्ग है। जहाँ आप अपने विचारों को वास्तिविकता में बदलते हैं।
12 के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए सबसे बेहतरीन रहेगा। इस आर्टिकल में आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पूरी जानकारी दी जायेगी। आज का जमाना फैशन का है बड़ी -बड़ी फैशन की कम्पनियाँ कई देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचती हैं। पेरिस जैसा शहर फैशन के लिए नामी है। आप लोग भी फैशन इंडस्ट्री में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं। आज मार्किट में फैशन डिज़ाइनर की भारी माँग है। आज के इस आर्टिकल में हम फैशन इंडस्ट्री के सभी बारीकियों पर चर्चा करेंगे।
फैशन डिज़ाइनिंग क्या है? फैशन डिजाइन कोर्स की पूरी जानकारी
फैशन डिजाइनिंग एक कला है जिसमें एक फैशन डिज़ाइनर मार्केट के बदलाव को देखते हुए वस्त्र ,और उससे जुड़े वस्तुओं को अलग -अलग तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत करता है। या किसी ग्राहक की माँग के अनुसार उनके लिए वस्त्र तैयार करते हैं। फैशन डिजाइनिंग रचनात्मक और जिम्मेदारी भरा काम है आपको रेगुलर मार्केट ट्रेंड को फॉलो करना होता है इसके अलावा वस्त्रों की सही जानकारी ,टेक्सचर ,कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखना होता है।
12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कैसे करें।
दोस्तों आप 12th ke bad fashion designing का कोर्स कर सकते हैं भले ही आप ने 12 वीं किसी भी विषय से पास किया हो। आप बैचलर डिग्री कोर्स जिसे बी.F टेक कहा जाता है कर सकते हैं। यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। लेकिन किसी प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई करने के लिए आपको किसी प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती है। हालाँकि कुछ कॉलेज के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है।
12वीं के बाद फैशन डिज़ाइनर कैसे बने?
fashion designer course in hindi आज के समय में फैशन डिज़ाइनर की बहुत माँग है। एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की कमाई लाखों में होती है। 12 वीं के बाद आप फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में आप अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है। देश में बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज से आप पढ़ाई कर सकते हैं। आगे की पढाई में आप fashion designing में PG कर सकते हैं।
यदि आप भी 12th ke bad fashion designer kaise bane इसके बारे में सोच रहे हैं तो ये यहाँ आपको पूरी जानकारी स्टॉप बाय स्टेप दी जायेगी।
- अगर आप बारहवीं में किसी भी सब्जेक्ट से पास हैं तब भी फैशन डिज़ाइनर बन सकते हैं और फैशन डिजाइनिंग की बी एस सी कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।
- आपके पास क्रिएटिव स्किल जरूर होना चाहिए।
- किसी सरकारी संस्थान से कोर्स करने के लिए आपको इंट्रेंस टेस्ट CEED,AIEED,UCEED & NIFT को पास करना अनिवार्य है।
- प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद आपको कुछ कॉलेजों के नमो की सूची जरूर बनाना चाहिए। जिसमे कॉलेज के पढ़ाई खर्च ,एडमिशन फीस ,हॉस्टल फीस सभी की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। सही आकलन के बाद आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन करवा लें।
फैशन डिजाइनिंग अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम।
fashion designer course hindi 12 वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास फैशन डिजाइनिंग के ढेरों अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। आइये जानते हैं फैशन डिजाइनिंग के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के बारे में।
- बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फैशन डिज़ाइन ( ऑनर्स )
- बैचलर ऑफ फैशन (मर्चन्डाइज़ मैनेजमेंट)
- बीए (ऑनर्स) फैशन बाइंग एंड मर्चन्डाइज़
- बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- फैशन डिज़ाइन बीए (ऑनर्स)
- बीए (ऑनर्स) फैशन बिज़नेस एंड प्रोमोशन
- बैचलर ऑफ बिज़नेस/ बैचलर ऑफ डिज़ाइन (फैशन)
- फैशन मार्केटिंग विथ मैनेजमेंट (बीए)
- बीए (ऑनर्स) कस्टम डिज़ाइन एंड प्रैक्टिस
- बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन फैशन एंड टेक्सटाइल
- बैचरल ऑफ ब्रांडेड फैशन डिज़ाइन (एक्सलेरेटेड)
- बैचरल ऑफ डिज़ाइन इन फैशन एंड टेक्सटाइल एंड बैचलर ऑफ क्रिएटिव इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता ?
दोस्तों किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके बारे पूरी जानकारी जरूर पता करनी चाहिए। जिससे आपको किसी भी प्रकार परेशानी नहीं हो। यदि आप फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए आवश्यक योग्यता के बारे जरूर पता होनी चाहिए। दोस्तों फैशन डिजाइनिंग एक कला है जिसमें आपको रंगों की सही जानकारी के अलावे उसे सही से इस्तेमाल करने का हुनर भी होना चाहिए।
- आपका भारत के नागरिक हों।
- किसी भी विषय से 12 वीं पास आवेदक फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 12 वीं के बाद आप अंडरग्रेजुएट और डिप्लोमा जैसे कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- PG कोर्स के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
फैशन डिजाइनिंग के लिए सरकारी कॉलेज।
List of top 10 fashion designing government colleges in india. दोस्तों यदि आप सभी गवर्नमेंट कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो निचे भारत से 10 सबसे बेहतरीन सरकारी कॉलेज का लिस्ट दिया जा रहा है। गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज से आप बहुत ही कम खर्च पर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इन कॉलेज से पढाई के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
- NIFT Delhi – National Institute of Fashion Technology
- National Institute of Fashion Technology, Mumbai
- National Institute of Fashion Technology, Bangalore
- National Institute of Fashion Technology, Chennai
- National Institute of Fashion Technology, Patna
- National Institute of Fashion Technology, Hyderabad
- NIFT Kannur – National Institute of Fashion Technology
- NIFT Kolkata – National Institute of Fashion Technology
- NID, Delhi
फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस | Government college Fashion Designing Courses fees
फैशन डिजाइनिंग कॉलेज फीस की बात करें तो ये हरेक कॉलेज में अलग -अलग होता है आइये जानते हैं फैशन डिजाइनिंग गवर्नमेंट कॉलेज के फीस के बारे में।
Name of College | Total Course Fees (in INR) |
NIFT Bangalore | 78K- 12 lakh |
NIFT Chennai | 5-12 lakh |
NIFT, Delhi | 71K-12 lakh |
NIFT, Gandhinagar | 1-12 lakh |
NIFT, Hyderabad | 6- 12 lakh |
NIFT Kangra | 6-12 lakh |
NIFT Kolkata | 5- 13 lakh |
NIFT, Mumbai | 41K-12 lakh |
NIFT, Patna | 5-12 lakh |
NIFT, Shillong | 89K-12 lakh |
फैशन डिजाइनिंग में जॉब ,करियर के अवसर | Fashion designer job
दोस्तों बिहार ,झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी अधिक पसंद आता है लेकिन बात करें ,एक बेहतरीन जॉब और करियर ऑप्शन के तौर पर फैशन डिजाइनिंग के कोर्स आपके लिए बहुत अवसर दरवाजे खोल देता है। आपकी सही शुरुवात ,हुनर आपको लाखों रूपये कमा के दे सकती है साथ ही विदेशों में घूमने के अवसर भी आपको मिलेंगे। आगे चल कर आप अपना बिज़नेस भी इसमें शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको Fashion Designing Scope, Career और Job Profiles प्रोफाइल की जानकारी देंगे। fashion desiging job,
- Fashion Designer
- Fashion Marketer
- Fashion Concept Manager
- Quality Controller
- Fashion Consultant/Personal Stylist
- Technical Designer
- Fashion Coordinator
- Fashion Show Organisers
- fashion photographer
- Textile engineer.
- footware designer
- makeup artist
fashion designer जॉब के लिए कंपनी।
दोस्तों फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के बाद आपके पास जॉब के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। बहुत सारे फैशन कम्पनियाँ में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अधिकांश स्टूडेंट का सिलेक्शन कॉलेज कैंपस के जरिये हो जाता है। या आप खुदका कोई बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आइये जानते फैशन डिजाइनिंग के बाद आप कौन -कौन से कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।
- अरविंद मिल्स
- भारती वेलमार्ट
- केरियन
- डिज़ाइन एन डेकोर
- फैबिंदिया
- कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
- पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड
- श्री भरत इंटरनेशनल
- टाटा इंटरनेशनल
- विशाल मेगा
fashion designer salary india | फैशन डिज़ाइनर की सैलरी
fashion designer salary per month, बात करें फैशन डिज़ाइनर की सैलरी की तो उन्हें शुरू में 20 हजार से लेकर 25 हजार तक मिलता है। धीरे -धीरे जैसे ही वे एक्सपर्ट होते जाते हैं उनकी सैलरी बढ़ती जाती है। एक्सपर्ट की सैलरी लाखों में होती है। बड़ी -बड़ी कम्पनियाँ एक फैशन डिज़ाइनर को 1 लाखों रूपये की सैलरी ऑफर करती है। यदि आप किसी सेलेब्रटी के फैशन डिज़ाइनर बनते हैं तो आपकी कमाई करोडो में जा सकती है।
भारत के टॉप 5 फैशन डिज़ाइनर
देश के टॉप फैशन डिज़ाइनर के नाम नीचे दिए हैं:
- रोहित बाल
- मनीष मल्होत्रा
- मसाबा
- अंजू मोदी
- अनामिका खन्ना
- अबू जानी और संदीप खोसला
- ऋतू कुमार
- नीता लुल्ला
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी जरूर पसंद आया होगा। आप सभी से निवेदन है इसे अपने दोस्तों परिवारों में जरूर शेयर करें। करियर से जुडी और भी बहुत सारी जानकारी आप सभी लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
आप लोगों की सुविधा के लिए कुछ FAQ भी जोड़े जा रहे हैं।
फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
फैशन डिज़ाइनर के लिए बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनर कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?
फैशन डिजाइनर कोर्स का फीस कॉलेज पर निर्भर करता है। 3 साल के कोर्स में 3 से 5 लाख रूपये लग सकता हैं।
क्या फैशन डिजाइनिंग एक अच्छा करियर है?
फैशन डिजाइनिंग एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है। आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।
fashion designer salary in india per month?
Initial stage salary 20k between 25k after experienced it may be in lakhs.
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन