AIR-HOSTESS

12वीं के बाद एयरहोस्टेज बने 2022

एयरहोस्टेस कैसे बने। 

12वीं के बाद एयरहोस्टेज बने 2022,अक्सर लोग हवाई जहाज में एयर होस्टेस को काम करते  देखते हैं उनमें से बहुत से लोगों को सोच होता है की एयरहोस्टेस का  काम हवाई जहाज में सिर्फ खाना नाश्ता पर उसने तक ही सीमित है परंतु यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि एयर होस्टेस का काम बहुत ही मेहनत और जोखिम भरा है पूरे हवाई यात्रा के दौरान होने वाले तमाम गतिविधियों की निगरानी करना इन्हीं के हाथों में होता है यात्री को हवाई जहाज के अंदर होने वाली तमाम परेशानी की समस्या को हल करना होता है

कई बार लड़कियां एयर होस्टेस को देखकर सोचती  हैं यह लोग एयर होस्टेस कैसे बनती है पढ़ी लिखी अच्छी खासी हाइट होने के बाद भी बहुत सारी लड़कियों को इस फील्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता है आइए जाने एयर होस्टेस के बारे में

psanvi.tech air hostess

एयर होस्टेस कौन होते है

एयर होस्टेस को फ्लाइट अटेंडेंट के नाम से भी जाना जाता है महिलाओं को एयर होस्टेस कहा जाता है इनकी नियुक्ति हवाई जहाज चलाने निजी कंपनियां तथा सरकारी कंपनियों के द्वारा किया जाता है

एयर होस्टेस का क्या काम होता है

हवाई जहाज में पायलट के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम एयर होस्टेस का होता है यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है सभी लोग विमान में चढ़ते हैं तब एयर होस्टेस यात्रियों को उनके सीट का प्रबंध तथा यात्रा की जानकारी भी देते हैं एयर होस्टेस यात्रियों को आपदा के समय होने वाले परेशानियों से बचने के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं ऑक्सीजन मास्क कैसे लगाना है क्या करना है क्या नहीं करना है तमाम बारीकियों से अवगत कराते हैं

विमान के उड़ान से पहले और बाद में तकनीकी जांच

एयर होस्टेस का काम  सही मायनों में कहे तो सबसे कठिन काम विमान के उड़ान से पहले उसकी सारी तकनीकियों  की गहनता से जाँच  करना और उड़ान के बाद सारे यात्रियों को उतारने के बाद विमान की जाँच  करना विमान के बड़े-बड़े दरवाजे को एक बार में लगाना। अगर विमान के दरवाजे सही से नहीं लगे तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है

विमान में बैठे यात्रियों की मदद करना

जब यात्री विमान में चढ़ते हैं तब एयर हॉस्टेस बुजुर्ग व्यक्तियों के सामानों को सही से रखने तथा उनके उचित सीट पर बैठाने में मदद करते हैं कम दूरी की यात्रा में यात्रियों के लिए नाश्ता पानी का प्रबंध करते हैं छोटे बच्चों को चॉकलेट खिलौने का भी प्रबंध करते हैं

आपातकाल में यात्रियों को संभालना

हवाई यात्रा के दौरान कई  बार ऐसी दुर्घटनाएं घट जाती हैं जिसकी वजह से यात्री भयभीत हो जाते हैं इन परिस्थितियों में एयर होस्टेस का काम बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है यात्रियों को भयभीत होने से बचाने के लिए समझाने का काम करते हैं उनको कैसे ऑक्सीजन मास्क लगाना है यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाएं को लेबर पेन होने लगते हैं तब भी एयर होस्टेस ही उनकी मदद करते हैं

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता

  1. एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2  (टेन प्लस टू) किसी  मान्यता प्राप्त संस्थान से या उसके समकक्ष
  2. आवेदक को हॉस्पिटैलिटी ट्रैवल एंड टूरिज्म डिग्री प्राप्त कर चुके आवेदक को वरीयता दी जाएगी
  3. हिंदी भाषा पर अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ साथ ही किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषा की जानकार हो
  4. टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए जैसे कंप्यूटर चलाना
  5. अभ्यर्थी के पास एविएशन क्षेत्र का डिग्री या सर्टिफिकेट, लाइसेंस हो

एयर होस्टेस के लिए शारीरिक मानसिक तथा मेडिकल  योग्यता।

  1.  एयर होस्टेस के लिए न्यूनतम आयु 18 से 24  वर्ष निर्धारित है
  2.  अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5 फीट से 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए 
  3.  आंखों की रोशनी जांच अनिवार्य है कांटेक्ट लेंस या चश्मा के साथ दूर और पास की नजर 20 बटा 40 होनी चाहिए
  4.  शरीर का वजन शरीर की लंबाई का अनुपात में होनी चाहिए
  5.  आवेदक का शरीर चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए विमान के दरवाजे को लगाने और खोलने में सक्षम हो
  6. Dot  फिंगरप्रिंट व  ड्र्ग्स स्क्रींनिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है

12वीं के बाद एयरहोस्टेज कैसे बने .

12वीं या उसके समकक्ष की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं आवेदन का फॉर्म ऑनलाइन  भरा जाता है  निचे कुछ संस्थानों का नाम दिया जा रहा है  जिनमें अभ्यर्थी 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं

  • पेसिफिक एयरवेज
  •  इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स
  •  यूनिवर्सल एवियशन अकैडमी
  •   उद्यान एवियशन अकैडमी पटना 
  •  लिववेल  अकैडमी
  •   Aptima एयर होस्टेस अकैडमी

इन संस्थानों में प्रवेश परीक्षा लिखित तथा  इंटरव्यू पास करने के बाद एयर होस्टेस की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं

एयर होस्टेस  की चयन प्रक्रिया।

  • इंटरव्यू
  •  ग्रूमिंग
  •  ग्रुप डिस्कशन
  •  एचआर इंटरव्यू
  •  जॉइनिंग लेटर 
  • एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  •  एग्जाम

 एयर होस्टेस को करने वाली कंपनियां/ संस्थान।

  • एयर इंडिया
  •  इंडिया गो
  •  एयर एशिया
  •  कतर एयरलाइंस
  •  ब्रिटिश एयरवेज
  •  स्पाइसजेट 

 एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है

 एयर होस्टेस का वेतन उनकी कार्यकुशलता और किस कंपनी में वह काम करते हैं इस पर निर्भर करता है एक अनुमानित राशि की बात करें 40,000 से  ₹60000 तक प्रति माह दिया जाता है  समय के साथ साथ इनके वेतन में बढ़ोतरी होती रहती है कुछ कंपनियों के द्वारा एयर होस्टेस का वेतन एक लाख से प्रति माह  दिया जाता है

 एयर होस्टेस बनने  के क्या  फायदे हैं

  • एयर होस्टेस को  देश-विदेश और नई-नई जगह घूमने का मौका मिलता है
  • नई संस्कृति रीति रिवाज रहन-सहन को सीखने का मौका मिलता है
  •  कई प्रकार के विशेष भत्ते रहने खाने के लिए बहुत अच्छे होटल की सुविधा प्रदान की जाती है
  •  स्वास्थ्य बीमा आपातकालीन चिकित्सा इत्यादि का लाभ दिया जाता है

नोट – एयर होस्टेस की चाह रखने वाले अभ्यर्थी को अंग्रेजी और किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषा सीखना शुरू कर देना चाहिए। दूरदराज के बच्चे यूट्यूब के माध्यम से या पढ़ाई वाले ऐप से भी तैयारी कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *