UI /UX designer kya hota hai kaise banaen :- आप सभी लोग रोजना कई घंटों तक रोज मोबाइल का उपयोग करते हैं। आप लोग जब भी मोबाइल खरीदने जाते हैं तो मोबाइल हाँथ में लेने के बाद सबसे पहले दो चीजों को चेक करते हैं। उसका टच कितना बढियाँ काम करता है और उसके ग्राफिक डिज़ाइन को चेक करते हैं।
आप लोगों ने कभी गौर किया होगा। आखिर मोबाइल के अधिकाँश फीचर आपके अंगूठे के पहुँच के करीब बनाये जाते हैं। या किसी वेबसाइट का लुक आपको इतना पसंद आता है की आप खींचे चले आते हैं। ये सारे काम एक UX/UI डिज़ाइनर का होता है। बड़ी-बड़ी मोबाइल टेक कम्पनियाँ UX/UI डिज़ाइनर को लाखों रूपये की सैलरी ऑफर करती है। UX/UI के जरिये किसी भी प्रोडक्ट इजी टू यूज़ और अट्रैक्टिव बनाया जाता है। अधिकाँश वेब डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट के लिए UX/UI को हायर किया जाता है।
यदि आप इस क्रिएटिव और अट्रैक्टिव फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको UX/UI डिज़ाइनर का कोर्स करना होगा। आप इस फील्ड में अपना करियर 12 वीं के बाद आसानी से बना सकते हैं। आइये जानते हैं UX/UI डिज़ाइनर के बारे में।
UX/UI फुल फॉर्म क्या है?
UX फुल फॉर्म User Experience और UI फुल फॉर्म User Interface होता है।
UX क्या है? UX डिज़ाइनर का काम
यूजर्स एक्सपीरियंस टीम का काम होता है अपने प्रोडक्ट के बारे लोगों के विचारों को जानना ,कस्टमर को क्या जरूरत है और उन जरूरतों के अनुसार अपने प्रोडक्ट को बनाना । यूजर के एक्सपीरियंस को बारीकी रिसर्च करना। लोग क्या सोच रहे हैं। और क्या -क्या सोच सकते हैं उनके विचारों के आधार पर प्रोडक्ट में सुधार करना। जैसे मोबाइल एप्प में प्रोफाइल pic को स्क्वायर या सर्किल में दिखाना। प्रोडक्ट का वायर फ्रेम तैयार करना। जिससे कस्टमर को प्रोटोटाइप समझ में आये।
आइये जानते UX डिज़ाइनर के बारे पॉइंट में
- कस्टमर के आवश्यकता को समझना और उनको प्रोडक्ट में शामिल करना।
- कस्टमर को लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देना।
- प्रोटोटाइप के जरिये कस्टमर का फीडबैक लेना।
- प्रोटोटाइप फीडबैक के बाद डिज़ाइन में सुधार करना।
UI क्या है? UI डिज़ाइनर का काम
UI kya hai :- ui डिज़ाइनर का होता है वायर फ्रेम में विज़ुअल डिटेल्स को ऐड करना होता है। आसान भाषा में समझे तो जब हम लॅपटॉप ,मोबाइल ,टेबलेट को विजिट करते हैं तो वेबसाइट का कलर ,बटन का shape and size, button type ,नोटिफिकेशन इत्यादि सही साइज में सही जगह पर होना बहुत जरुरी होता है। इन सभी कामों को UI डिज़ाइनर के द्वारा किया जाता है। टेक्स्ट के फ़ॉन्ट्स का ध्यान रखना। जिससे यूजर को किसी भी ऍप या वेबसाइट को विजिट करने में अच्छा महसूस हो।
यूजर इंटरफेस एक ऐसा उपकरण है मानव-कंप्यूटर संपर्क और संचार का बिंदु है। इसमें डिस्प्ले स्क्रीन , कीबोर्ड , एक माउस और एक डेस्कटॉप की उपस्थिति शामिल हो सकती है। यह वह तरीका भी है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता किसी एप्लिकेशन या वेबसाइट के साथ इंटरैक्ट करता है। वेब एप्लिकेशन और मोबाइल एप्लिकेशन पर कई व्यवसायों की बढ़ती निर्भरता ने कई कंपनियों को उपयोगकर्ता के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में UI पर अधिक प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया है।
आइये जानते UI डिज़ाइनर के बारे पॉइंट में
- UI डिज़ाइनर का प्रोटोटाइप को डिज़ाइन करना होता है।
- यूजर/कस्टमर के अनुसार प्रोडक्ट का कलर कॉम्बिनेशन बनाना।
- सही फ़ॉन्ट्स का यूज़ करना
- प्रोजेक्ट में किस तरह के शेप, इमेज, टेक्स्ट के सही जगह का निर्धारण करना।
ui/ux डिज़ाइनर कैसे बने | ux designer kya hota hai | Ux designer kaise bane.
ui/ux डिज़ाइनर बनने के लिए आपको कोई खास कोडिंग की आवश्यकता नहीं हैं लेकिन आपको क्रिएटिव और कलर कॉम्बिनेशन में थोड़ा एक्सपर्ट होना चाहिए। नहीं भी हैं तो धीरे -धीरे बन सकते हैं। इसके बाद आपको टूल्स की जानकारी होना चाहिए। एक UX /UI डिज़ाइनर बनने के लिए आप इंस्टिट्यूट से 3 -4 साल का कोर्स भी कोर्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूट्यूब पर फ्री और पेड चैनल से भी ui/ux डिजाइनिंग सकते सीख सकते हैं।
आईये जानते हैं ui/ux डिज़ाइनर बनने के लिए आपको कौन-कौन से स्किल अवश्य सीखना चाहिए।
- UX रिसर्च
- वायरफ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग
- UX राइटिंग स्किल
- इंटरेक्शन डिजाइन स्किल
- विजुअल कम्युनिकेशन
- कोडिंग
- इनफॉरमेसन आर्किटेक्चर
- एनालिसिस
- एप्लीकेशन डेवलपमेंट
- यूजर रिसर्च और यूजेबिलिटी टेस्टिंग
- कलर कॉम्बिनेशन
खुद से UX /UI डिज़ाइनर बनाना कैसे बने | ui/ux डिज़ाइनर कैसे बने
Graphic Designer Kaise Bane 2024:- आप 10 वीं /12 वीं के बाद UX /UI डिज़ाइनर बन सकते हैं। इसके लिए विशेष डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप खुद से UX/UI डिज़ाइनर बनाना चाहते हैं तो आपको स्टेप बाय स्टेप की जानकारी का पता होना आवश्यक है। जिसमें सबसे पहले किसी यूट्यूब चैनल को फॉलो करके उसे पढ़ाई करना होगा। किसी भी app /वेबसाइट को डेवेलप करने से पहले उसका आर्किटेक्ट तैयार करना होता है। उसके बाद वायरफ्रेम बनाकर सिंपल डिज़ाइन कांसेप्ट तैयार किया जाता है। उसके बाद डिजाइनिंग में आपको कलर ,फ़ॉन्ट्स ,शेप ,साइज ,तैयार किया जाता है। डिजाइनिंग के लिए आप एडोब एक्सडी, स्केच,फिग्मा , फोटोशॉप या आफ्टर इफेक्ट आदि सॉफ्टवेयर सीखना पड़ेगा। How To Become A Graphic Designer In Hindi
UX/UI डिज़ाइनर जॉब
UX/UI डिज़ाइनर का जॉब आप मीडिया एजेंसी ,आईटी कंपनी ,manufacturing industries में पा सकते हैं।
आप सॉफ्टवेयर और कई अन्य टूल्स जरिये खुदका वेबसाइट /ऍप बना सकते हैं। जिसमें गेमिंग ,हेल्थ ,सोशल अवेरनेस ,टीचिंग इत्यादि प्रकार के डेवलप्ड कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग के जरिये भी कमाई कर हैं। इसके जरिये आप विदेश के कस्टमर से संपर्क कर सकते हैं।
UX/UI डिज़ाइनर सैलरी | ux designer fresher salary in india
ux designer fresher salary in india:- UX/UI डिज़ाइनर सैलरी की बात करें। यदि आपने किसी कॉलेज से UX/UI डिज़ाइनर कोर्स किया है तो आपको शुरुवात में अच्छी सैलरी मिल सकता है। वही आपने खुद से UX/UI डिज़ाइनर सीखा है तो शुरुवात में आपको 15 हजार रूपये सैलरी मिल सकता है। धीरे -धीरे आप मेहनत और एक्सपेरिएंस के जरिये लाखों की कमाई कर सकते हैं। अच्छी कंपनी में आपकी सैलरी 1 लाख रूपये महीना भी हो सकता है।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। सरकारी योजना ,स्कॉलरशिप ,नौकरी ,खेती -किसानी से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अवश्य जुड़ें।
whatsapp group | Click here |
Telegram | Click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Home page | click here |
UX/UI FAQ
kya 10th ke bad UX/UI designer ban skate han?
YES aap 10th ke bad UX/UI designer ban skate han.
free me UX/UI ka cours kahan se karen?
aap youtube par free me UX/UI ka cours kar skate han.
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन