बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना 2021

Join Us
WhatsApp WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now
Instagram Instagram Profile
Join Now

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी के द्वारा छात्रवृति योजना 2021 बेगूसराय के मेधावी छात्रों को दिया जायेगा। यह योजना मूलरूप से बेगूसराय के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों के लिए है।

बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना 2021 , दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए अलग -अलग आता है।

बारहवीं के लिए बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना के नाम से जाना जाता है।

इस योजना का लाभ कैसे लें।

आवेदन की अंतिम तिथि : 06 नवंबर 2021 है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए :-

निवासीबेगूसराय का मूल निवासी होना चाहिए।
सालाना आय1 लाख से कम हो।
बोर्ड / BSEB,CBSE,ICSE,ISC से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
चयन की प्रक्रिया2021 वर्ष में 12वीं पास के परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन किया जायेगा।
छात्रवृति के सँख्या05 विज्ञान वर्ग से ।
05 वाणिज्य वर्ग से ।
05 कला वर्ग से।
राशि का वितरणप्रोफेशनल/टेक्निकल पढाई के लिए जिसके अवधी 3 वर्ष से कम न हो। 200000 रूपये मात्र ,(दो लाख एक मुश्त ) में दिया जायेगा।
नॉन प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए जैसे – BA,BSC, B-COM आदि विषयों के लिए 100000 रूपये मात्र एक मुश्त में दिया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज12वीं के अंक प्रमाण अनुमंडल स्तर का हो। ,आवासीय प्रमाण पत्र 2 प्रति में ,

दसवीं के लिए बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना।

स योजना का लाभ कैसे लें।

निवासीबेगूसराय का मूल निवासी होना चाहिए।
सालाना आय1 लाख से कम हो।
बोर्ड / BSEB,CBSE,ICSE,ISC से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
चयन की प्रक्रिया2021 वर्ष में 10वीं पास के परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के अनुसार जिसका अंक ज्यादा रहेगा वैसे 40 छात्र और 40 छात्रा एवं 05 दिव्यांग छात्र /छात्रा को दिया जायेगा। छात्रों के 10 वीं के (पाँच उत्कृष्ट विषयों ) के आधार पर।
राशि का वितरणप्रत्येक चयनित छात्र/छात्रा को 11 वीं और 12 वीं 25000 रूपये एक मुश्त दिए जायेंगे प्रत्येक वर्ष।
आवश्यक दस्तावेज12वीं के अंक प्रमाण अनुमंडल स्तर का हो (समुचित सिविल पदाधिकारी के द्वारा )। ,आवासीय प्रमाण पत्र 2 प्रति में , सभी को स्वभिप्रमाणित करते हुये।

आवेदन कहाँ /कैसे करें।

सफ़ेद A4 पेपर पर अपना सारा डिटेल टाइप करके या तो लिखे कर पते पर भेज दें।

  1. छात्र/छात्रा का नाम
  2. पिता का नाम
  3. माता का नाम
  4. आवासीय
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पता
  7. कक्षा का नाम
  8. विषय में प्राप्त अंक और अधिकतम अंक एवं कुल अंक
  9. बोर्ड का नाम
  10. स्कूल का नाम
  11. छात्र /छात्रा का हस्ताक्षर
  12. पिता/अभिभाक का हस्ताक्षर
नमूने के तौर पर।

नमूने के तौर पर समझने के लिए।

आवेदन भेजने का पता :- वरिष्ठ हिंदी अधिकारी,कॉर्पोरेट संचार एवं हिंदी कार्यालय , इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ,बरौनी रिफाइनरी , बेगूसराय – 85114 फोन नंबर – 06243 -275232 / 275285

लिफाफे पर अपने छात्रवृति के पूरा नाम लिखें।

नोट: ये सारी जानकारी संकेत के रूप में आपको समझने के लिए है विशेष जानकारी ऊपर दिए गए पते से प्राप्त कर सकते हैं।

6 thoughts on “बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना 2021”

  1. Sir adi income yearly 100000 hai ti income cetificat 100000 ka bna hua hai ydi income cetificat 100000ka denge to reject nhi na hoga (sri krishn sing scholarship yojna 201).
    Yojna ka labh to mil jayega na sir.

      1. Matlab ye hai ki is scholarship me incom cetificat 100000 se kam honi chahiye ,mera pura 100000 ka bna hua hai koi problam to nhi hoga na .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *