dindayal yojan paisa portal

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका| paisa portal|e-paisa portal 2022

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका| paisa portal|e-paisa portal 2022, छोटे और घरेलु कारोबारियों को सस्ते ब्याज दर पर लोन तथा अन्य वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ साथ लाभार्थियों को सीधे बैंक से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार आवास एवं शहरी मामले के मंत्रालय के द्वारा  26 नवंबर 2018 को “पैसा पोर्टल “ लॉन्च किया गया है। (portal for affordable credit and interest subvention Access) के नाम से जाना जाता है। आइये जाने पैसा पोर्टल के बारे में विस्तार से। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन क्या है। 

भारत सरकार के द्वारा शहरों के अंदर गरीबी रेखा से नीचे तथा गरीबी के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनायें चलाये जाते हैं जिनमे से भारत सरकार के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन/Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM) बहुत महत्वपूर्ण है।  इस योजना के द्वारा गरीब ,निर्धन ,बेघर परिवार/व्यक्ति में  कौशल विकास ,स्किल डेवलपमेंट कर उनके लिए छोटे -बड़े व्यावसायिक ऋण उपलब्ध करना है। 

अधिकतर देखा जाता है की शहरों में गरीबों की सँख्या बढ़ रही है शहरों अधितर को नौकरी करते हैं परंतु किसी कारणवश नौकरी छूट जाने पर उनके सामने विषम परिस्तिथि का सामना करना पड़ता है इनके पास व्यवसाय सम्बन्धी किसी भी प्रकार परिशिक्षण नहीं होने के कारण परिवार चलना और भी मुश्किल हो जाता है। और मुख्य कारण है। इन गरीब परिवारों के पास खुद के रोजगार करने के लिए पूँजी तथा कौशल की कमी होना। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उदेश्य/Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM)  क्या है-2022 

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का मुख्य उदेश्य शहरों में निवास करने वाले गरीब,निर्धन ,बेघर ,आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आवश्यक सेवा प्रदान करने के साथ -साथ उनको व्यावसायिक ज्ञान और कौशल शिक्षा प्रदान करना है।  व्यक्तिगत /समूह ऋण loan के जरिये सूक्षम /लघु उद्योग स्थात्पित करने के लिए वित्तीय ऋण लोन उपलब्ध कराना है। 

{paisa portal }पैसा पोर्टल क्या है-2022| e-paisa portal 2022,

केंद्र सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पैसा पोर्टल/ paisa portal  लॉन्च किया गया है। पैसा पोर्टल/paisa portal  के जरिये सूक्षम ,लघु उद्योग ,तथा छोटे कारोबारियों को उनके उद्योग स्थापित करने या  पहले से चालू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी युक्त वित्तीय ऋण देना है। 

आसान भाषा में : दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कैसे काम करता है। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा शहरों में निवास करने वाले गरीब,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उनके पसंद के मुताबिक रोजगार सृजन की ट्रेनिंग दिए जाते हैं जैसे मसाल उद्योग ,स्थापित करने की ट्रेनिंग ,सिलाई -बुनाई की ट्रेनिंग ,लघु उद्योग स्थापित करने की ट्रेनिंग इत्यादि उपलब्ध कराये जाते हैं। ये ट्रेनिंग दो स्तर पर कराये जाते हैं 

व्यकितगत :इस प्रशिक्षण के अंतर्गत व्यक्तिगत रूप से स्थापित होने वाले उद्योग के बारे में बताया जाता है और उससे सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराये जाते हैं। 
समूह : इस प्रशिक्षण के अंतर्गत लोग को एक समूह में ट्रेनिंग दिया जाता है इस ट्रेनिंग का मकसद लोगों को टीम भावना के साथ काम करना सिखाया जाता है।

ये भी पढ़ें
अग्निवीर योजना क्या है
उन्नति स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए

आसान भाषा में :पैसा पोर्टल कैसे काम करता हैं। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत  प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक/युवतियों को रोजगार स्थापित ऋण /loan उपलब्ध कराया जाता है। इलाहबाद बैंक इसकी नोडल के रूप काम करता है ऋण की राशि इलाहबाद तथा इससे सम्बंधित बैंकों के द्वारा दिया जाता है। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का लाभ कैसे लें। 

शहर में निवास करने वाले गरीब,निर्धन ,और वैसे व्यक्ति जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। वे अपने शहर के नगर निगम कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। 

नोट :- दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लिए आवेदन कैसे करें। हमारे अगले पोस्ट में पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *