vikas mitra bharti vacancy

[जल्दी करें]विकास मित्र बहाली शुरू | vikas mitra vacancy in bhojpur

[जल्दी करें]विकास मित्र बहाली शुरू | vikas mitra vacancy in bhojpur,आरा में विकास मित्र की भर्ती शुरू होने वाली है। मिशन निर्देशक ,बिहार महादलित विकास मिशन , बिहार पटना के पत्रांक 138 ,दिनांक 02-02-2021 लेटर द्वारा इनकी भर्ती की जायेगी।बिहार सरकार के द्वारा महादलित समाज के लोगों को समाज के एकरूपता में ढालने के लिए सरकार के द्वारा विभिन प्रकार के योजनाये चलाई जाती है। जिसका उदेश्य महादलित समाज के सभी लोगो को उत्थान हो।

महादलित समाज के लोगों की आर्थिक और सामाजिक परिवेश को सुधारने के लिए तथा सरकार के योजना तो धरातल पर पूर्ण रूप उतारने के लिए प्रत्येक पंचायतों में विकास मित्र/ vikas mitra की बहाली की जाती है

विकास मित्र/ vikas mitra की बहाली किस प्रकार होती है

विकास मित्र की बहाली प्रक्रिया मिशन निर्देशक ,बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा की जाती है चयन प्रक्रिया के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा चयन समिति का गठन किया जाता है जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी करते हैं।

संक्षिप्त विवरणी 

पोस्ट का नाम :-विकास मित्र 
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन 
आवेदन का जिला भोजपुर ,आरा 
आवेदन जमा करने की तिथि 20 -07 -2022 से शुरू 
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 -08 -2022 तक 
ऑफलाइन आवेदन जमा करने का कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय 
नौकरी का प्रकार अनुबंध पर 

विकास मित्र का क्या काम होता है।

विकास मित्र का काम बिहार महादलित विकास मिशन के दवारा समाज में चलाये जा रहे योजना को लोगों तक पहुँचाना ,योजना सम्बंधित जानकारी देना ,समाज के मुख्यधारा से उनको जोड़ना। अभी भी महादलित समाज के लोग बहुत पिछड़े हैं उनमे शिक्षा और स्वछता की जागरूकता की कमी है महादलित समाज के बच्चों ,युवाओं को शिक्षा और रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराना। और भी अन्य काम हैं।

भोजपुर जिलान्तर्गत पंचायतो में रिक्त पदों की संख्या

भोजपुर जिला 

क्र0 स 0 प्रखंड का नाम पंचायत का नाम जातिगत बहुलता /आरक्षण रिक्तियों की सँख्या 
आरा नगर निगम वार्ड नंबर – 29 पासी (सामान्य) 
चरपोखरी नगरी मुसहर (सामान्य)
उदवंतनगर एकौना मुसहर (सामान्य)
बड़हरा बड़हरा चमार (सामान्य)
कोईलवर जोगता मुसहर (सामान्य)
बिहियाँ रानीसागर चमार (सामान्य)
तरारी सेदहा चमार (सामान्य)
 कुल – 07 

विकास मित्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है।

  • आवेदक का कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है
  • महिला आवेदक का सिर्फ साक्षर होना अनिवार्य है।
  • मेधा सूचि की तैयारी मैट्रिक में प्राप्त अंकों पर होगा।
  • एक सामान अंक रहने पर अधिकतम आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • नन मैट्रिक /वैसे आवेदक जिन्होंने दसवीं से कम पढाई की है जैसे 5 वीं ,6 वीं ,या 9 वीं तक वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  • किसी कारणवश अगर मैट्रिक पास आवेदक नहीं मिलते हैं तब नन मैट्रिक वालों को चयनित किया जायेगा।

विकास मित्र के लिए जरुरी योग्यता

  • जिस प्रखंड /पंचायत /वार्ड में विकास मित्र का आवेदन होना है आवेदक उसी /पंचायत /वार्ड का निवासी होना चाहिये।
  • आवेदक की आयु सीमा दिनांक 01-01 -2022 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक होनी चाहिये।

विकास मित्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का पहचान पत्र ,आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ये भी जरूर पढ़ें।
संतूर स्कॉलशिप क्या है।

विकास मित्र के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ उपलब्ध होगा।

विकास मित्र के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकृत किये जाएंगे। आवेदन फॉर्म प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय,नगर परिषद् कार्यालय ,अनुमंडल कल्याण कार्यालय में उपलब्ध होगा।

विकास मित्र फॉर्म कहाँ जमा होगा।

आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद ,उसके साथ सारे दस्तावेजों की फोटो कॉपी अवश्य लगायें। सभी दस्तावेज स्व-अभिप्रमाणित होना चाहिए।पूरी तरह से जाँच लें क्योंकि बाद में किसी प्रकार का सुधार नहीं होगा। उसके बाद आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। जमा करने के पश्चात रिसीविंग अवश्य प्राप्त कर लें।

नियोजन की अवधी :- विकास मित्रों की नियोजन 60 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर किया जायेगा। विकास मित्र सरकारी सेवक नहीं मने जायेंगे।

इसी और नई जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *